बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में भड़के किन्नरों ने जेल गेट पर किया हंगामा, आरोपी को बेल मिलने पर इकट्ठा हुई भीड़ - सिवान में जेल गेट

Kinnar Created Ruckus In Siwan: सिवान में जेल गेट पर भड़के किन्नरों ने जमकर हंगामा किया. शादी कर पैसा लेकर भागने वाले आरोपी को बेल मिलने पर किन्नर समाज भड़क गया जिसे लेकर काफी देर तक विवाद चलता रहा. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2023, 12:41 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में किन्नरों ने मंडलकारा परा जमकर बवाल मचाया. किन्नरों के हंगामे को देख वहां आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक आरोपी को मंडलकारा किन्नर जेल से बाहर नहीं आने देना चाहते थे. जिसको लेकर वीवाद शुरू हो गया और व्यवहार न्यायालय में ही किन्नर हंगामा करने लगे.

सिवान में आरोपी के बेल पर किन्नरों का हंगामा:इस पूरे मामले पर किन्नर अनार कली ने बताया कि "भगवानपुर थाना क्षेत्र के हुलेसड़ा गांव का रहने वाला जय प्रकाश से अनार कली ने शादी की थी. शादी के बाद वो जितना पैसा मांगता था उसे देती थी लेकिन वो पैसे लेकर भाग गया." उसके आज बेल पिटीशन पर सुनवाई होने वाली थी, जैसे ही किन्नरों को मालूम चला वो अपने दर्जनों साथियों के साथ पहुंच कर पहले तो कोर्ट में हंगामा करने लगे, फिर व्यवहार न्यायालय में हल्ला करते हुए बीच सड़क पर निकल गए.

शादी कर पैसा लेकर भागा था आरोपी: बता दें कि किन्नरों ने आरोपी के साथ साथ जेल गेट तक जाकर जमकर हंगामा किया. वही कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया. बता दें कि जय प्रकाश शादी कर कई बार पैसा लेकर भाग चुका है. बीच में समझौता कर रहने लगा फिर ज्वेलरी और पैसा लेकर दिल्ली भाग गया. काफी दिन बाद आज उसके बेल की तैयारी हो रही थी, जिसका विरोध करने पर एक सीपाही ने एक किन्नर को पिट दिया. जिसके बाद किन्नरों ने जमकर बवाल मचाया और पूरे सड़क पर जमकर दिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस: पीड़ित किन्नर अनार कली ने बताया कि परिवार आगे चलाने के लिए उसने एक बच्चे को गोद भी लिया है. आरोपी बाहर ही बाहर आज बेल लेने कि फिराक में था. जिसे लेकर किन्नरों ने बवाल मचाया है. वहीं पूरे मामले में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद उन लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. थाना प्रभारी सुदर्शन राम ने बताया कि "बेल का विरोध करने के लिए किन्नर आए थे, फिलहाल समझा कर मामले को शांत करा दिया गया है."

पढ़ें-सिवान जेल वायरल वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई, सहायक अधीक्षक समेत 5 जेलकर्मी निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details