बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: सिवान की खुशी का भारतीय महिला फुटबॉल टीम में सेलेक्शन, परिवार में खुशी का माहौल - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार के सिवान जिले की बेटी खुशी कुमारी का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन हुआ है. टीम में चयन होने से खुशी के गांव में हर्षोल्लास और खुशी का माहौल है. आगामी 18 से 29 मार्च तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित फैब महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में खुशी कुमारी खेलेगी. पढ़ें पूरी खबर...

खुशी का भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चयन
खुशी का भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चयन

By

Published : Mar 17, 2023, 11:04 PM IST

सिवान: 'खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तकदीर से पहले खुदा बंदे से ये पूछे बता तेरी रजा क्या है' ये लाइन सिवान की रहने वाली महिला खिलाड़ी खुशी कुमारी पर सटीक बैठती है. मैरवा प्रखंड की बेटी खुशी कुमारी ने भारतीय महिला फुटबॉल टीम में (Siwan daughter Khushi Kumari in the Indian team) चयनित होकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है. खुशी बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित फैब महिला फुटबॉल टूर्नामेंट खेलेगी. खुशी के भारतीय टीम में चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है.

ये भी पढ़ें :सिवान की बेटी ने यूनीफाइड वर्ल्ड कप साइड फुटबाल खेल में कांस्य पदक जीता, हुआ ग्रैंड वैलकम


ढाका में होगा फैब महिला फुटबॉल टूर्नामेंट : खुशी कुमारी ने भारत सहित बिहार का नाम भी रोशन किया है. खुशी कुमारी का भारतीय अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम में चयन हुआ है. जिसमें बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि भारतीय टीम 18 से 29 मार्च तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित फैब महिला फुटबॉल टूर्नामेंट होने वाला है जिस में खुशी कुमारी भाग लेंगी.

टीम में गोल कीपर की भूमिका अदा करेगी खुशी:आपको बता दें कि मैरवा प्रखंड के रहने वाली खुशी कुमारी का भारतीय महिला फुटबॉल टीम में चयन हुआ है जो बांग्लादेश की राजधानी ढाका में फैब महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने खेल को जौहर दिखाएगी. ढाका में यह आयोजन 18 से लेकर 29 मार्च तक खेला जाएगा. बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने कहा कि खुशी कुमारी गोलकीपर के रूप में भारत की तरफ से खेलेगी.

" भारतीय फुटबॉल टीम में चयन की जानकारी जब मिली तो हम लोग खुशी से झूम उठे. बेटा बेटी में कोई अंतर नहीं है. लोग लड़कों पर ज्यादा ध्यान देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है आज मैं बहुत खुश हूं मेरी बेटी और आगे जाए और कामयाब हो देश का नाम रोशन करे."- प्रभाती देवी, मां

ABOUT THE AUTHOR

...view details