बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: खबर कवरेज करने गए पत्रकार को शराब माफिया ने दी जान से मारने की धमकी

जिले में एक शराब माफिया ने न्यूज कवरेज करने वाले पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है. शराब माफिया ने कहा है कि अगर खबर पेपर में छप गयी तो अंजाम बुरा होगा. इस धमकी के बाद पत्रकार ने जीबी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

journalist threatened to kill by liquor smuggler in siwan
शराब माफिया ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

By

Published : Jun 17, 2020, 9:20 PM IST

सिवान:जिले में शराब माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ गया है. शराब माफिया शराब कारोबार के साथ अब धमकी देने का भी काम करने लगे हैं. जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के बलिया पट्टी निवासी एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार कौशल कुमार को शराब माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी है.

शराब माफिया ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी

बताया जाता है कि गौर गांव में एक शराब माफिया के घर पुलिस ने छापेमारी की थी. वहीं, न्यूज कवरेज करने के लिए पत्रकार कौशल कुमार पहुंचे थे. इसी बात को लेकर शराब माफिया ने पत्रकार को मोबाइल पर फोन पर जान से मारने की धमकी दी. शराब माफिया ने कहा कि अगर खबर न्यूज पेपर में छप गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना.

पत्रकार ने सुरक्षा को लेकर थाने में दिया आवेदन

कार्रवाई में जुटी है पुलिस
इस धमकी के बाद पत्रकार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. वहीं, शराब माफिया को लेकर पत्रकार ने बताया कि वो कई बार जेल जा चुका है. इसी कारण से कौशल अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्रकार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details