सिवान:जिले में शराब माफियाओं का मनोबल काफी बढ़ गया है. शराब माफिया शराब कारोबार के साथ अब धमकी देने का भी काम करने लगे हैं. जिले के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के बलिया पट्टी निवासी एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार कौशल कुमार को शराब माफियाओं ने जान से मारने की धमकी दी है.
सिवान: खबर कवरेज करने गए पत्रकार को शराब माफिया ने दी जान से मारने की धमकी - Increased morale of liquor mafias
जिले में एक शराब माफिया ने न्यूज कवरेज करने वाले पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है. शराब माफिया ने कहा है कि अगर खबर पेपर में छप गयी तो अंजाम बुरा होगा. इस धमकी के बाद पत्रकार ने जीबी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
बताया जाता है कि गौर गांव में एक शराब माफिया के घर पुलिस ने छापेमारी की थी. वहीं, न्यूज कवरेज करने के लिए पत्रकार कौशल कुमार पहुंचे थे. इसी बात को लेकर शराब माफिया ने पत्रकार को मोबाइल पर फोन पर जान से मारने की धमकी दी. शराब माफिया ने कहा कि अगर खबर न्यूज पेपर में छप गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना.
कार्रवाई में जुटी है पुलिस
इस धमकी के बाद पत्रकार ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. वहीं, शराब माफिया को लेकर पत्रकार ने बताया कि वो कई बार जेल जा चुका है. इसी कारण से कौशल अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पत्रकार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.