सिवान: बिहार के सिवान में आभूषण कारोबारी के साथ लूट (Loot With Jeweler in Siwan) की वारदात को अंजाम दिया गया है. यह पूरा मामला नौतन थाना क्षेत्र के हसुआ कलाम गांव के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बंका मोड़ के पास आदित्य कंपलेक्स मार्केट में सोने-चांदी की विजय सोनी की दुकान है. वह ज्वेलरी लेकर दुकान बंद कर बाइक से ऑर्डर पर पचलखी गांव में ज्वेलरी पहुंचाने जा रहे थे. तभी एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हसुआ कलाम गांव के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया.
Siwan News: सिवान में ज्वेलरी दुकानदार से लूटपाट, 2 लाख के आभूषण लूटकर बदमाश फरार - सिवान में आभूषण कारोबारी के साथ लूट
बिहार के सिवान में ज्वेलरी की लूट (Jewelery Looted in Siwan) का मामला सामने आया है. बीती देर रात बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से ज्वेलरी ले जा रहे आभूषण कारोबारी पर पिस्तौल तान के लूट की घटना को अंजाम दिया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-ज्वेलरी लूटकर भाग रहे अपराधी को ग्रामीणों के खदेड़ा, सोना फेंककर फायरिंग करते फरार
दो की संख्या में थे अपराधी:अपराधियों नेपहले बाइक को ओवरटेक किया उसके बाद मोटरसाइकिल रोक कर पिस्टल तान दी. जिसके बाद गोली मारने की धमकी भी दी और व्यापारी के हांथ से बैग में भरे ज्वेलरी को छीन लिया. उसके बाद वह वहां से हथियार लहराते हुए आसानी से निकल गए. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक लूट हो चुकी थी. वहीं लूट की घटना को अंजाम देने आए अपराधी दो की संख्या में थे एव हथियार से लैस थे, पिस्टल तान ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए.
2 लाख के आभूषण की लूट:बता दें किलूटी गई ज्वेलरी की रकम 2 लाख के आसपास बताई जा रही है. इस पूरे मामले पर थाना अध्यक्ष अरबिंद कुमार ने बताया कि वह अपने दुकान से ज्वैलरी लेकर किसी को पहुंचाने जा रहा था, तब ही लूट की घटना हुई है. दुकानदार विजय सोनी ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
"वह अपने दुकान से ज्वैलरी लेकर किसी को पहुंचाने जा रहा था, तब ही लूट की घटना हुई है. दुकानदार विजय सोनी ने आवेदन दिया है. आवेदन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है."-अरबिंद कुमार, थानाध्यक्ष