बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: शहाबुद्दीन के परिजनों से मिलने पहुंचे जदयू MLC राधाचरण सेठ, कहा- CM से करेंगे जांच की मांग

जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ व पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत मोहम्मद शहाबुद्दीन की जान ली गई है.

JDU नेताओं ने ओसामा शहाब की मुलाकात
JDU नेताओं ने ओसामा शहाब की मुलाकात

By

Published : May 10, 2021, 7:17 AM IST

सीवान:पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद पक्ष और विपक्ष के नेता उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट कर रहे है. परिवार को सांत्वना दे रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को आरा से जदयू के एमएलसी राधाचरण सेठ व पूर्व विधायक विजेन्द्र यादव प्रतापपुर पहुंचे. जदयू नेताओं ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब से मिलकर शोक व्यक्त किया. इस विपदा में संयम बनाए रखने की बात कही.

ये भी पढ़ें-राजद और शहाबुद्दीन के समर्थकों के बीच मनमुटाव से परेशान रीतलाल यादव ने की ओसामा से मुलाकात

CM से करेंगे उच्चस्तरीय जांच की मांग
उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद के साथ व्यक्तिगत संबंध थे. दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें-ओसामा से मिले पप्पू यादव, कहा- अपने लिए नहीं समाज के लिए जीते थे शहाबुद्दीन

'एक साजिश के तहत मोहम्मद शहाबुद्दीन की जान ली गई है. वह आरंभ से राष्ट्रीय जनता दल के साथ रहे. ऐसे समय में राजद पार्टी को उनके परिवार के साथ रहना चाहिए, लेकिन लालू प्रसाद और उनकी पार्टी ने स्वार्थ के लिए शहाबुद्दीन को यूज किया. लालू परिवार का एक भी सदस्य दु:ख की इस घड़ी में सांत्वना देने नहीं पहुंचा.': राधाचरण सेठ, जदयू एमएलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details