सीवान: दरौंदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जिले के बगौरा कोठी पर सोमवार को हुई एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जदयू के बड़हरिया से विधायक श्याम बहादुर सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा.
तेजस्वी पर जदयू विधायक का तंज, कहा- चाचा के चक्कर में ना पड़ें तेजस्वी - विधानसभा उपचुनाव
एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जदयू विधायक श्याम बहादुर सिंह ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चाचा के चक्कर में ना पड़े. बल्कि अपने पिता को देखें.
जदयू विधायक ने कहा कि तेजस्वी यादव चाचा के चक्कर में ना पड़े बल्कि अपने पिता को देखें. बता दें कि कुछ दिनों पहले तेजस्वी यादव ने एक सभा के दौरान नीतीश कुमार पर शराबबंदी और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने शराबबंदी अपने नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए किया है.
'मारपीट होनी आम बात'
बिहार में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं. अपराधी अब दारोगा का एनकाउंटर करते हैं. इसपर जदयू विधायक ने कहा कि आपस में मारपीट होनी आम बात है. गोलीबारी भी होती है. इनमें कोई नई बात नहीं हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिये नीतीश कुमार जिम्मेदार नहीं हैं.