बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व JDU नेता के 10 साल के बेटे की हत्या, फिरौती के लिए मांगे थे 50 लाख रुपये - crime

पूर्व जदयू नेता स्व इंजीनियर सुरेंद्र सिंह पटेल के 10 वर्षीय बेटे का अपराधियों ने अपहरण कर लिया था और 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी.

मृतक की फाइल फोटो

By

Published : Apr 4, 2019, 9:40 AM IST

सीवान: बिहार में चुनावी माहौल के बीच अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बड़हरिया थाना इलाके के भीमपुर का है.जहां अपराधियों ने दिवंगत जेडीयू नेता के 10 साल के बेटे की अपहरण के बाद फिरौती की रकम नहीं मिलने परहत्या कर दी.

स्कूल से अपहरण के बाद हत्या
पूर्व जदयू नेता स्व इंजीनियर सुरेंद्र सिंह पटेल के 10 वर्षीय बेटे का अपराधियों ने अपहरण कर लिया थाऔर 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. लेकिन फिरौती नहीं मिलने पर बच्चे की हत्या कर दी. यह वाकया तब हुआ जब मृतक राहुल अपने स्कूल से पढ़कर घर आ रहा था. बता दें कि अपहृत राहुल केंद्रीय विद्यालय का छात्र थाऔर वह सीवान में अपने चाचा-चाची के साथ उनके घर पर रहता था.

मृतक के पिता की फाइल फोटो

जेडीयू विधायक रो पड़े
अपहरण कर हत्या केबाद जहां सुरेंद्र पटेल के घर में कोहराम मच गया.वहीं बड़हरिया से जेडीयू विधायक श्याम बहादुर भी हत्या की निंदा करते हुए रो पड़े और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इस घटना के बाद पूरे सीवान में सनसनी फैल गयी है.

पिता को भी मारी गई थी गोली
बता दें कि मृतक बेटे के पिता स्व सुरेन्द्र सिंह पटेल की गोली मारकर हत्या की गई थी. बड़हरिया के भलुआ पुल के पास अपराधियों ने उस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने राहुल मर्डर केस में निशानदेही पर चार युवकों को गिरफ्तार किया हैऔर पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details