सीवान: बिहार में चुनावी माहौल के बीच अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला बड़हरिया थाना इलाके के भीमपुर का है.जहां अपराधियों ने दिवंगत जेडीयू नेता के 10 साल के बेटे की अपहरण के बाद फिरौती की रकम नहीं मिलने परहत्या कर दी.
स्कूल से अपहरण के बाद हत्या
पूर्व जदयू नेता स्व इंजीनियर सुरेंद्र सिंह पटेल के 10 वर्षीय बेटे का अपराधियों ने अपहरण कर लिया थाऔर 50 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. लेकिन फिरौती नहीं मिलने पर बच्चे की हत्या कर दी. यह वाकया तब हुआ जब मृतक राहुल अपने स्कूल से पढ़कर घर आ रहा था. बता दें कि अपहृत राहुल केंद्रीय विद्यालय का छात्र थाऔर वह सीवान में अपने चाचा-चाची के साथ उनके घर पर रहता था.