बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU Former MLA Video Viral: 'केहुओ के नियत बिगड़ जाला हो..' कुर्ता उठाकर खूब नाचे श्याम बहादुर सिंह - etv bharat bihar

खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) के भोजपुरी गाने पर डांस करते जेडीयू पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. श्याम बहादुर सिंह दारू बजारू..चढ़ जाला हो.. गाने पर कुर्ता उठा उठाकर डांस करते दिखे. ये वीडियो पुराना बताया जा रहा है जो अब वायरल हो रहा है. (siwan video viral)

shyam bahadur singh dance in siwan video viral
shyam bahadur singh dance in siwan video viral

By

Published : Jan 11, 2023, 12:46 PM IST

जदयू पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह

सिवान:अपने विवादित अंदाज से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बार भी श्याम बहादुर सिंह अपने डांस के शौक के कारण ही सुर्खियां बटोर रहे हैं. पूर्व विधायक जी का ठुमके लगाते एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ये वीडियो पुराना है, जो अब जाकर वायरल हो रहा है. इसके साथ ही नीतीश के चहेते श्याम बहादुर सिंह की चर्चा हर किसी के जुबान पर है. (JDU Former MLA Video Viral) (shyam bahadur singh dance in siwan)

पढ़ें- VIDEO: स्टेज पर ऑउट ऑफ कंट्रोल हुए नीतीश के चहेते नेता श्याम बहादुर, 360 डिग्री लचकाई कमर...

जदयू पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का वीडियो वायरल:वायरल वीडियो के बारे में बताया जाता है कि ये किसी बर्थडे पार्टी का है. सिवान के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार पर पार्टी थी, वहीं पूर्व विधायक आउट ऑफ कंट्रोल हो गए. बर्थडे पार्टी में ऑर्केस्ट्रा का भी इंतजाम था. जैसे ही ऑर्केस्ट्रा शुरू हुआ पूर्व विधायक स्टेज पर पहुंच गए. इसके बाद डांसर के साथ कुर्ता उठाकर डांस करते नजर आए.

श्याम बहादुर सिंह के डांस का एक और वीडियो वायरल: नेता जी का वायरल वीडियो 1 मिनट 12 सेकेंड का है जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. यह कोई पहला वीडियो नहीं है जिसमें श्याम बहादुर ठुमके लगा रहे हैं. इससे पहले भी अपने डांस को लेकर पूर्व जदयू विधायक चर्चा में बने रहे हैं.

रंगीन मिजाज हैं पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह : श्याम बहादुर सिंह बड़हरिया के पूर्व विधायक (Badharia former MLA Shyam Bahadur Singh) होने के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार के काफी करीबी भी माने जाते हैं. वो मिजाज के भी काफी रंगीन बताए जाते हैं. कहीं भी किसी प्रोग्राम में वो मौजूद हो और डांस हो रहा हो तो वो अपने आप को नहीं रोक पाते और जमकर डांस करते हैं. इसके पहले भी उनका कई वीडियो वायरल हो चुका है. पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह का ये नया वीडियो नही है, इसके पहले भी कई बार जब विधायक थे तब भी इस तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details