सिवान: बिहार में एनडीए ने अपनी जीत दर्ज कर ली है. जिले में जेडीयू प्रत्याशी कविता सिंह की भारी मतों से जीत हुई है. इसको लेकर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है . सिवान की धरती पर पहली बार कोई महिला सासंद बनी है. इस उप्लब्धि से एनडीए कार्यकर्ताओं की खुशी दोगुनी हो गई है.
महागठबंधन निराश
कविता सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी आरजेडी के उम्मीदवार हिना शहाब को पराजित कर सिवान लोकसभा सीट पर कब्जा जमाया. शुरुआती दौर से ही लगातार कविता सिंह जीत की ओर बढ़ती जा रही थी. जिससे एक तरफ एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था. वहीं, महागठबंधन के खेमे में लोगों को निराशा हाथ लगी.
सिवान: JDU की कविता सिंह ने की जीत दर्ज, बनेंगी जिले की पहली महिला सासंद - हिना शहाब हारी
शुरुआती दौर से ही लगातार कविता सिंह जीत की ओर बढ़ती जा रही थी. जिससे एक तरफ एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था. वहीं, महागठबंधन में लोगों को निराशा हाथ लगी है.
कविता सिंह, जदयू प्रत्याशी
इतने वोट से मिली जीत
जदयू प्रत्याशी कविता सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने सबसे पहले सिवान के लोगों का धन्यवाद कहा. साथ ही कहा कि सिवान अब अमन, चैन और शांति की ओर अग्रसर होने जा रहा है. बता दें कि सिवान में कविता सिंह को 4,46,243 वोट मिला. वहीं, महागठबंधन की उम्मीदवार हिना शहाब को 3,29,796 मत प्राप्त हुए. इस तरह से कविता सिंह ने 1,16,497 मत से हिना शहाब को पछाड़कर सिवान की पहली महिला सांसद बनने जा रही हैं.