बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Siwan News: पीट-पीटकर हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मिले पप्पू यादव, बोले- आरोपियों को मिले फांसी - Bihar Politics

सिवान में सरसों चोरी के आरोप में पीट-पीट कर अलाउद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद जाप प्रमुख पप्पू यादव पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी की. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से आरोपियों को फांसी देने की मांग की.

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
जाप सुप्रीमो पप्पू यादव

By

Published : Mar 21, 2023, 8:37 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में बीते दिनों सरसों चोरी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के चार दिन बीत जाने के बाद जान अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव (Jap Supremo Pappu Yadav) पीड़ित परिवार से मिलने मंगलवार को सिवान स्थित फतुलही गांव पहुंचे. पप्पू यादव के पहुंचते ही पीड़ित परिवार के आंसू भर गये. वहां मौजूद लोगों से मिलने के बाद पप्पू यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सीमांचल में ओवैसी पर बिफरे पप्पू- '4 साल बाद निजाम की टूटी नींद, बंद करें हिंदू-मुस्लिम'

बिहार सरकार पर पप्पू यादव का हमला:पप्पू यादव किसी गरीब, किसी मजलूम, किसी दुखियारा, किसी पीड़ित के आंसू पोछने कोई पहली बार नहीं पहुंचे थे. उन्होंने परिवार से मिलकर बिहार में चल रही सुशासन की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सिवान, छपरा, गोपालगंज तो संभल नहीं रहा, पूरा बिहार कैसे संभालेंगे. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि भी दी और सरकार से अपराधियों को फांसी देने की मांग की है.

"वोट जिसका लेते हैं, वही सुरक्षित नहीं है. कभी छपरा, तो कभी गोपालगंज, तो कभी सिवान में मॉबलींचिंग की घटना हो जाती है. कितनी जगह तेजस्वी यादव गए हैं. जबतक आप जातपात पर वोट करेंगे तो ऐसा ही होगा."- पप्पू यादव, जाप प्रमुख

क्या कहते हैं परिजन:मृतक अलाउद्दीन अंसारी कि दोनों पुत्रियों ने कहा कि पप्पू यादव आए थे. हम लोगों को उम्मीद है कि हम लोगों के साथ इंसाफ होगा और बहुत ही अच्छा लगा. हम लोगों को अभी भी यह चिंता है कि आगे हमारा जीवन कैसे चलेगा. 25 हजार की सहायता राशि उन्होंने दी है और आगे हम लोगों को इंसाफ की उम्मीद है और इससे ज्यादा मैं क्या बोलूं हम लोग बोलने के स्थिति में नहीं हैं.

सरसों चोरी के आरोप में हत्या:बता दें कि चार दिन पहले जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के फतुलही गांव में सरसों चोरी के आरोप में अलाउद्दीन अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details