सिवान:बिहार के सिवान में बीते दिनों सरसों चोरी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के चार दिन बीत जाने के बाद जान अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव (Jap Supremo Pappu Yadav) पीड़ित परिवार से मिलने मंगलवार को सिवान स्थित फतुलही गांव पहुंचे. पप्पू यादव के पहुंचते ही पीड़ित परिवार के आंसू भर गये. वहां मौजूद लोगों से मिलने के बाद पप्पू यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: सीमांचल में ओवैसी पर बिफरे पप्पू- '4 साल बाद निजाम की टूटी नींद, बंद करें हिंदू-मुस्लिम'
बिहार सरकार पर पप्पू यादव का हमला:पप्पू यादव किसी गरीब, किसी मजलूम, किसी दुखियारा, किसी पीड़ित के आंसू पोछने कोई पहली बार नहीं पहुंचे थे. उन्होंने परिवार से मिलकर बिहार में चल रही सुशासन की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि सिवान, छपरा, गोपालगंज तो संभल नहीं रहा, पूरा बिहार कैसे संभालेंगे. पप्पू यादव ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि भी दी और सरकार से अपराधियों को फांसी देने की मांग की है.