सीवान:जिले में विधानसभा चुनाव दूसरे फेज में होना है. जिसका प्रचार-प्रसार एक नवंबर को 5 बजे बंद हो गया. चुनाव प्रचार बंद होने के पहले जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशियों के लिए चुनावी सभा किया और अपने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
लगातार सभा कर रहे पप्पू यादव
इस मौके पर जाप राष्ट्रीय महासचिव और गोरियाकोठी के प्रत्याशी प्रेमचंद्र मिश्रा भी उपस्थित रहे. पप्पू यादव लगातार तूफानी चुनावी सभा कर रहे है. इसी दौरान मुजफ्फरपुर में स्टेज से गिरने के कारण उनके एक हाथ की हड्डी भी टूट गई. लेकिन उनकी चुनावी दौरा में कोई फर्क नहीं पड़ा है.
कोरोना काल में की मदद
रविवार को पप्पू यादव सिवान के महाराजगंज पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से अपने लिए 3 वर्ष का समय मांगा और अपने गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की मांग जनता से की. महाराजगंज के भगवानपुर में विश्वनाथ यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल और बाढ़ प्रभावित लोगों मैंने निस्वार्थ मदद की. जिससे लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.
राजनीति से लेंगे सन्यास
पप्पू यादव ने चुनावी सभा में कहा कि आप लोगों ने 30 साल लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार को दिया है. अब 3 साल हमें भी दे दीजिए. अगर 3 साल में घोषणा पत्र के अनुरूप काम नहीं हुआ तो मैं, राजनीति से सन्यास ले लूंगा. मेरी लड़ाई आपको डर-अभाव से बाहर निकालने की है. सत्ता की मलाई खाने के लिए नहीं है.
बिहार की जनता की सेवा
सत्ता में आने के 2 साल के अंदर 30 हजार स्नातक पास युवाओं को नौकरी देंगे. नियोजित और संविदा पर बहाली नहीं होगी. सभी नियुक्तियां स्थाई रूप से की जाएगी. जाप अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सेवादारी हमेशा जारी रहेगी. जब सब आपका साथ छोड़कर चले गए थे, हम आपकी सेवा और मदद के लिए समर्पित थे. हम अपनी अंतिम सांस तक बिहार की जनता की सेवा करते रहेंगे.
विपक्ष के नेताओं पर हमला
सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि चाहे बाढ़ हो या कोरोना महामारी, हमारी पार्टी हर विपरीत परिस्थिति में आम जनता के बीच रही और लोगों तक मदद पहुंचाई. आज सभी दलों के नेता हेलीकॉप्टर से वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं.
जब जनता के पास राशन और काम नहीं था, तब ये लोग कहां थे? इस मौके पर पप्पू यादव ने कहा कि उनकी सरकार आते है हर क्षेत्र में विकास के नए कदम की शुरुआत होगी.