बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: जामो स्वास्थ्य केंद्र पर जमकर हुआ हंगामा, उद्घाटन पर लगायी रोक - चुनाव की तैयारी

बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियां अपने-अपने स्तर तैयारियों में जुटी गई हैं.

Uproar at the health center
स्वास्थ्य केंद्र पर हंगामा

By

Published : Sep 22, 2020, 6:08 PM IST

सिवान:बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इसी क्रम में सूबे में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सिवान पहुंचे हुए थे और उनकी ओर से कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाना था. इसी सिलसिले में सिवान के गोरिया कोठी प्रखंड के जामो पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन भी करना था. लेकिन उद्घाटन के पहले ही लोगों ने जमकर बवाल शुरू कर दिया.

लोगों ने किया जमकर हंगामा
जामो पंचायत की जनता को जैसे ही पता चला कि स्वास्थ्य केंद्र का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन होना है. इसके बाद तत्काल ही लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे. आगजनी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि न तो इस हॉस्पिटल में नर्स है और न ही डॉक्टर हैं. ऐसे में सिर्फ नाम के लिए उद्घाटन किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में ग्रामीण इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन नहीं होने देंगे.

सरकार से की अपील
मिली जानकारी के मुताबिक पहले यह हॉस्पिटल सभी तरह के सुविधाओं से परिपूर्ण था. लेकिन धीरे-धीरे यह राजनीति के बेदी पर बलि चढ़ता गया. जैसे-जैसे समय बीता यहां की सुविधाएं भी बीते दिनों की बात हो गई. अभी स्थिति यह है कि यहां न तो नर्स हैं और न डॉक्टर हैं. ऐसे में अगर किसी को कोई इमरजेंसी हो जाती है तो इलाज के अभाव में मरने की स्थिति हो जाती है. लोगों ने सरकार से अपील की है कि अगर उद्घाटन करना है तो उसके पहले इसमें जितनी मूलभूत सुविधाएं हैं उसे बहाल किया जाए. इसके बाद भवन का उद्घाटन किया जाए. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details