बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान जेल में बंद याकूब को NIA ले गई जम्मू कश्मीर, घाटी के आतंकी संगठन से जुड़े तार - बिहार न्यूज

जम्मू कश्मीर से सिवान पहुंची एनआईए की टीम ने सिवान जेल में बंद याकूब खान नामक अपराधी को रिमांड पर अपने साथ लेकर चली गई. किस मामले में गिरफ्तारी हुई है एनआईए के अधिकारियों ने इस बारे कोर्ट में मीडिया को कुछ भी जानकारी नहीं दी.

याकूब खान
याकूब खान

By

Published : Jul 25, 2022, 6:04 PM IST

सिवानःजम्मू कश्मीर से सिवान पहुंची NIA की टीम सोमवार को सिवान जेल में बंद बसन्तपुर निवासी सालेह ईमाम खान के पुत्र याकूब खान को अपने साथ रिमांड पर लेकर चली ( Jammu Kashmir NIA Team Took Remand Of Yakub Khan From Siwan Jail) गई. शनिवार को एनआईए के डीएसपी आरके पांडेय के नेतृत्व में पहुंची 5 सदस्यीय टीम ने जिले में कई लोगों से जेल के अंदर और बाहर पूछताछ की थी. जम्मू कश्मीर में एक आंतकवादी घटना से जुड़े मामले में कुछ माह पहले सिवान से गिरफ्तारी के बाद मिले इनपुट के आधार याकूब की गिरफ्तारी की गई है. एनआईए की टीम ने सिवान पहुंचकर जेल में बंद याकूब से पूछताछ किया. पूछताछ के बाद सिवान सीजीएम कोर्ट से रिमांड पर लेकर जम्मू कश्मीर चली गई.

पढ़ें-बिहार के सिवान में महिला से NIA की पूछताछ, DSP का दावा- आतंकी कनेक्शन पर होगा बड़ा खुलासा

जेल में पूछताछ के बाद रिमांड पर ले गई एनआईएःसिवान में अचानक पहुंची NIA की टीम ने जेल में बंद एक कैदी से पूछताछ कर उसे कोर्ट के आदेश के बाद अपने साथ ले गई जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया, आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व बड़हरिया से एक युवक की गिरफ्तारी जम्मू कश्मीर पुलिस के द्वारा किया गया था उसी मामले में सीवान पहुंची थी NIA की टीम और मण्डल कारा में बंद एक कैदी बसन्तपुर निवासी याकूब पिता सालेह ईमाम खान की एक दिन पहले जेल में ही पूछताछ की थी, और आज सोमवार को सीजीएम कोर्ट में पेशी कर आदेश लेकर अपने साथ जम्मू कश्मीर ले कर चली गयी, आपको बता दें कि एनआईए के डीएसपी आर के पांडेय के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम पिछले कई दिनों से सीवान में मौजूद थी और जांच पड़ताल कर रही थी.


चुन्नू के निशानदेही पर हुई याकूब की गिरफ्तारीः आपको बता दें कि इरफान ऊर्फ चुन्नू नामक व्यक्ति जो सिवान जिले के बड़हरिया निवासी है. उसकी कुछ माह पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस की ओर से गिरफ्तारी की गई थी. गिरफ्तारी के बाद एनआईए की जांच में चुन्नू के तार आतंकी संगठन से जुड़े होने की बात सामने आई थी. बताया जा रहा है कि एनआईए की जांच में याकूब खान की भूमिका सामने आने के बाद एनआईए की टीम उसे लेकर जम्मू कश्मीर चली गई. वहीं इस पूरे मामले पर एनआईए के डीएसपी आर के पांडेय ने इस मामले पर बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया.


सिवान जेल में हत्या के मामले में बंद था याकूबःआपको बता दें कि याकूब खान, जिसको एनआईए की टीम अपने साथ जम्मू कश्मीर ले गयी, वह पहले से ही सिवान जेल में हत्या मामले में बंद था और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दर्ज मामले अलग-अलग थाने क्षेत्र का है, जो न्यायालय में लंबित है.

पढ़ें-सिवान जेल में बंद इरफान को NIA ले गई जम्मू कश्मीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details