बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Independence Day 2023 : दारोगा ने देश भक्ति गीत पर ढोलक बजाकर दिखाया टैलेंट, खूब हो रही वाहवाही - ETV bharat news

सिवान में एक दारोगा ने स्वतंत्रता दिवस पर ढोलक बजाकर समां बांधा दिया. दारोगा की खूब वाहवाही हो रही है. देशभक्ति गीत पर ढोलक की थाप पर लोगों ने तालियां बजाकर उनका हौसला अफजाई की. पढ़ें पूरी खबर...

स्वतंत्रता दिवस पर दारोगा ने बजाया ढोलक
स्वतंत्रता दिवस पर दारोगा ने बजाया ढोलक

By

Published : Aug 15, 2023, 10:41 PM IST

स्वतंत्रता दिवस पर दारोगा ने बजाया ढोलक

सिवान: बिहार के सिवान के मुफ्फसिल थाना के दारोगा की खूब सराहना हो रही है. दरअसल, 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थाना परिसर में देश भक्ति गीत बज रहा था. तभी एक दारोगा खुद को रोक नहीं पाये और देखते ही देखते ढोलक खुद बजाने लगे. दारोगा ने जब देश भक्ति पर ढोलक बजाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से थाना परिसर गूंज उठा. दारोगा ने ढोलक की ताल पर ऐसा जादू बिखेरा कि सभी मंत्रमुग्ध हो गये.

ये भी पढ़ें:Independence Day 2023: बच्चों ने रंग-बिरंगे पोशाक पहनकर लोगों का मन मोहा, शान से लहराया तिरंगा


सिवान के दारोगा ने देशभक्ति गीत पर बजाया ढोलक: दरअसल, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर झंडात्तोलन के समय देश भक्ति गीत बज रहा था. तभी मुफ्फसिल थाना के दारोगा राजेश कुमार भक्ति गीत पर ढोलक बजाकर ऐसा समां बांधा कि लोग झूमने लगे. वहां मौजूद लोगों ने उनका ताली बजाकर स्वागत किया.

दारोगा ने ढोलक बजाकर प्रोग्राम में लगाया चार चांद: दारोगा राजेश कुमार बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं. इसके पहले वह जिले बड़हरिया थाना में तैनात थे और करीब डेढ़ साल पहले वह शहर के मुफ्फसिल थाने में ट्रांसफर होकर आये हैं. तबसे छोटे-मोटे प्रोग्राम में वह ढोलक बजाकर अपना टैलेंट दिखा चुके हैं. लेकिन स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर उन्होंने ढोलक बजाकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.

18 माह से सिवान मुफ्फसिल थाने है तैनात:बता दें कि ढोलक बजाने वाले दरोगा शहर के मुफ्फसिल थाना में तैनात हैं. आपको बता दें कि राजेश कुमार दरोगा पिछले 18 माह से सिवान मुफ्फसिल थाने में तैनात हैं. और उनके साथी पुलिस कर्मियों ने बताया कि राजेश कुमार गाना और बजाने के शुरू से ही बहुत शौकीन हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details