सिवान: बिहार के सिवान में एक बार फिर मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) की मौत के बाद एक बार फिर खान ब्रदर्स (Khan Brothers) के नाम की चर्चा है. बिहार में विधान परिषद चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद सिवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर गोलीबारी की गई, जिसमें प्रत्याशी बाल-बाल बच गए. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें - सिवान में रईस खान पर चली AK-47, तो आगबबूला हुए JDU नेता, कहा- बदला लेंगे
रईस खान पर150 गोलियां चलाई गई : रईस खान के मुताबिक, एके 47 से करीब 150 राउंड गोलियां चलाई गई. रईस ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार से तो निकल गई, लेकिन काफिले में शामिल दूसरी गाड़ी पर बैठे लोगों को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि पीछे आ रहे एक ग्रामीण की गोली लगने से मौत भी हो गई है. घटना के बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रईस सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशसन ने सुरक्षा गार्ड देने की बात कही थी, लेकिन सुरक्षा गार्ड नहीं दिया गया.
ये भी पढ़ें - सिवान में फिर गूंजी AK-47, एक की मौत, 4 घायल... निशाने पर थे निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान
किसके टारगेट पर रईस खान ? : हालांकि खान ब्रदर्स के छोटे खान के नाम से चर्चित रईस खान पर किसने गोली चलाई और किस मकसद से गोली चलाई गई ये तो साफ नहीं है लेकिन रईस खान का आरोप है कि चुनाव के दौरान जिस तरह से उन पर गोलियां चली इससे स्पष्ट है कि किसी ने उनकी हत्या की साजिश रची थी. लेकिन सवाल उठता है कि क्या सिवान में एक बार गैंगवार की आशंका बढ़ गई है. सिवान में एक बार फिर AK 47 का गरजना क्या कहता है. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.