बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए काउंटर पर लगी लंबी लाइन, लाइसेंस और कागजात करवा रहे ठीक - सीवान की खबर

एक सिंतबर से संसोधित परिवहन एक्ट लागू होने पर विभाग की ओर से बढ़ी सख्ती के बाद लोग जुर्माने से बचने के लिए कागजात ठीक करवाने में जुटे गए हैं. बताया गया है कि लोग डीटीओ ऑफिस पहुंचकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन जमा कर रहे हैं.

सीवान के डीटीओ में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बढ़ी भीड़

By

Published : Sep 9, 2019, 7:23 PM IST

सीवान: जिले में नये परिवहन एक्ट लागू होने के बाद डीटीओ ऑफिस ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए भीड़ उमर पड़ी है. जहां कभी- कभार आवेदन आते थे, वहीं अब डीटीओ ऑफिस में दिन भर लोग जमा रहते हैं. लेकिन इस दौरान आवेदकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

एक काउंटर से बढ़ रही परेशानी

डीटीओ ऑफिस में बढ़ी भीड़
दरअसल, एक सिंतबर से संशोधित परिवहन एक्ट लागू होने पर विभाग की ओर से बढ़ी सख्ती के बाद लोग जुर्माने से बचने के लिए कागजात ठीक करवाने में जुटे गए हैं. बताया गया है कि लोग डीटीओ ऑफिस पहुंचकर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन जमा कर रहे हैं. वहीं आवेदकों का आरोप है कि एक काउंटर होने से हमें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सुबह से देर शाम तक लाइन में लगना पड़ रहा है. इससे हमारा पूरा दिन खराब हो जाता है. कुछ लोगों ने बताया कि कभी-कभी काम भी पूरा नहीं होता है.

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कॉउंटर पर लगी लंबी लाइन

'भारी संख्या में लोग बनवा रहे हैं लाइसेंस'
इस संबंध में डीटीओ अधिकारी कृष्णमोहन प्रसाद ने बताया कि एक अन्य काउंटर की व्यवस्था कर दी गई है. लोगों को अब किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. वहीं उन्होंने बताया कि जब से नया परिवहन एक्ट लागू हुआ है, तब से लोग पहले की तुलना में अधिक ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए डीटीओ ऑफिस पहुंच रहे हैं. पहले जहां 20 से 30 ड्राइविंग लाइसेंस बनते थे, वहीं इसकी संख्या बढ़कर 100 से 150 तक हो गई है. 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग सड़क पर बिना हेलमेट और गाड़ी के कागजात के बिना यात्रा ना करें'. डीटीओ ने कहा कि मीडिया के माध्यम से यातायात नियम के पालन के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details