बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः ससुराल वालों ने जमीन हड़पने के लालच में की बहू की पिटाई, इलाज के दौरान मौत - Olipur Village

सीमा देवी से उसके ससुराल वाले मायके की जमीन अपने नाम लिखवाने का दबाव बार बार बना रहे थे. जब दबाव बनाने से बात नहीं बनी तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद ससुराल वालों ने घायल अवस्था मे उसे उसके मायके के घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. घायल अवस्था मे उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

siwan
siwan

By

Published : Mar 17, 2020, 1:38 PM IST

सिवानः जिले में जमीन की लालच में ससुराल वालों ने बहू की जमकर पिटाई कर दी. विवाहिता की जमीन अपने नाम लिखवाने के लिए पहले ससुराल वालों ने दबाव बनाया और जब बात नहीं बनी तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गयी. घटना जामो थाना क्षेत्र के ओलिपुर गांव की है. वहीं, मृतका की पहचान राजकुमार शर्मा सिंह की पत्नी सीमा देवी के रूप में की गई है.

जमीन के लालच में ससुराल वालों ने की विवाहिता की पिटाई
बताया जाता है कि सीमा देवी से उसके ससुराल वाले मायके की जमीन अपने नाम लिखवाने का दबाव बार बार बना रहे थे. जब दबाव बनाने से बात नहीं बनी तो उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसके बाद ससुराल वालों ने घायल अवस्था मे उसे उसके मायके के घर के बाहर छोड़कर फरार हो गए. घायल अवस्था मे उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

देखें पूरी रिपोर्ट

पिता के मरने के बाद जमीन के लिए बनाया दबाव
मृतका सीमा कुमारी बड़हरिया थाना क्षेत्र के मथुरा कदम मोड़ निवासी कलक्टर सिंह की पुत्री थी. 2 वर्ष पूर्व ही कलक्टर सिंह ने अपने बेटी का विवाह राजकुमार सिंह से किया था. 1 वर्ष पूर्व कलक्टर सिंह की मौत हो गयी. जिसके बाद उनके जमीन को हड़पने के लिए सीमा के ससुराल वालों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. इसके लिए उसकी बार बार पिटाई भी की जाती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details