बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में अवैध रूप से बने 37 मकान जमींदोज, हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई - Bulldozer run on illegal houses in Siwan

सिवान में अवैध रूप से बने 37 मकानों को बुलडोजर के जरिए तोड़ा (Illegally Built Houses Were Demolished In Siwan) गया. हाईकोर्ट के आदेश पर इन मकानों का जमींदोज किया गया है. कार्रवाई के दौरान स्थानीय ग्रामीणों का भारी विरोध सहना पड़ा. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भीड़ को नियंत्रित कर कार्रवाई पूरी करायी. पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में चला प्रशासन का बुलडोजर
सिवान में चला प्रशासन का बुलडोजर

By

Published : Dec 12, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 11:06 PM IST

सिवान में 37 मकानों पर चला बुलडोजर

सिवान: बिहार के सिवान के बसंतपुर सिपाह गांव में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजरचला है. अवैध रूप से बने करीब 37 मकानों को जमींदोज किया गया. दरअसल, यहां गैर मजरूआ जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने अवैध कब्जा कर मकान और दुकान बना (Illegal Encroachments Removed In Siwan) लिए थे. जिसके बाद यह मामला हाईकोर्ट तक गया. हाईकोर्ट ने कुल 37 मकानों को जमींदोज करने का फैसला सुनाया. कार्ट के आदेशानुसार सोमवार को प्रशासन ने इन अवैध मकानों के खिलाफ कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें:भागलपुर में चला बुलडोजर, सदर अस्पताल के पास नालों पर बना लिया था दुकान


आक्रोशित भीड़ को पुलिस ने संभाला:अतिक्रमण विरोधी यह कार्रवाई बसन्तपुर थाना क्षेत्र के सिपाह बाजार में हुई है. कार्रवाई की सूचना मिलते ही विरोध में स्थानीय लोगों की भीड़ हंगामा करने लगी. लेकिन प्रशासन भी पूरी तैयार के साथ पहुंची थी. पुलिसकर्मियों ने भीड़ को नियंत्रित किया. इसके बाद एक-एक करके सभी अवैध रूप से बने 37 दुकान और मकान को बुडोजर के जरिए तोड़ा गया और जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया लिया गया. इसी बीच ग्रामीण हंगामा करते हुए चीख-पुकार मचाते रहे.

यह भी पढ़ें:पटना-डोभी फोरलेन निर्माण के लिए मसौढ़ी में चला बुलडोजर, अतिक्रमित 62 घर तोड़े गये

कार्रवाई के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश:इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. जिन जमीनों को कब्जे से मुक्त कराया गया है, वह एक गैर मजरूआ जमीन है. जिस पर स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर दुकान और मकान बना लिए थे. प्रशासन काफी दिनों से इन जमीनों पर से कब्जा हटाने को प्रयास कर रही थी. लेकिन मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया. आखिरकार, हाईकोर्ट ने जमीन पर अवैध कब्जा मानते हुए अतिक्रमण हटाने का फैसला सुनाया.

Last Updated : Dec 12, 2022, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details