सिवानः सदर अस्पताल के मेन गेट के पास इन दिनों अवैध रूप से प्राइवेट एंबुलेंस की पार्किंग रहती है. जहां सुबह से लेकर देर रात तक दर्जनों एंबुलेंस खड़ी रहती है. इससे इस रास्ते से होकर आने जाने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
सिवान: सदर अस्पताल के पास निजी एंबुलेस का जमावड़ा लोगों के लिए बन रहा परेशानी का सबब - private hospital ambulance
दरअसल अस्पताल के पास लगी रहने वाली ज्यादातर प्राइवेट एंबुलेंस चालक सदर अस्पताल के मरीजों को निजी अस्पताल में ले जाने के फिराक में लगे रहते हैं. जिसके लिए उन्हें कमीशन मिलता है
लोगों का कहना है कि यह जमीन सदर अस्पताल की है जिसमें अवैध रूप से ये लोग पार्किंग करते हैं. दरअसल अस्पताल के पास लगी रहने वाले ज्यादातर प्राइवेट एंबुलेंस चालक सदर अस्पताल के मरीजों को निजी अस्पताल में ले जाने के फिराक में लगे रहते हैं. ऐसे में निजी एंबुलेंस चालकों को इसके एवज में अस्पताल की ओर से कमीशन के रूप में मोटी रकम दी जाती है.
यही कारण है कि सदर अस्पताल के ठीक सामने दर्जनों प्राइवेट एंबुलेंस का जमावड़ा लगा रहता है. वहीं, जब इस संबंध में सिवान के सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल परिसर में कोई प्राइवेट एंबुलेंस नहीं खड़ी होती है. अस्पताल के गेट के पास दूसरे रोड पर एंबुलेंस खड़ी होती है. अगर अस्पताल की जमीन पर एंबुलेंस खड़े हाने का मामला है तो इसकी जांच की जाएगी.