बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: छत पर खेल रहे 2 बच्चों पर गिरा हाई वोल्टेज तार, गंभीर रूप से झुलसे

सिवान जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के मकदूम सराय में हाई वोल्टेज तार टूटकर दो बच्चों के ऊपर गिर गया. इस घटना में दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. फिलहाल दोनों बच्चों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में जारी है.

हाई वोल्टेज तार
हाई वोल्टेज तार

By

Published : Mar 19, 2020, 6:09 PM IST

सिवान: जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के मकदूम सराय में हाई वोल्टेज तार टूट कर 2 बच्चों के ऊपर गिर गया. इस हादसे में दोनों बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां दोनों बच्चों का इलाज जारी है.

'घर की छत के ऊपर खेल रहे थे बच्चे'
घटना के बारे में घायल बच्चे की दादी ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ है. बिजली विभाग को पहले ही घर के ऊपर से तार ले जाने के लिए मना किया था. बावजूद विभाग के कर्मी घर के ऊपर से तार ले गए. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि गुरुवार के दिन उनके 6 वर्षीय प्रिंस कुमार और 2 वर्षीय पुत्र प्रियांशु छत पर खेल रहा था. इसी क्रम में हाई वोल्टेज तार टूटकर बच्चे पर गिर गया.

पेश है एक रिपोर्ट

मामले की छानबीन जारी
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उचित कदम उठाया जाएगा. फिलहाल दोनों बच्चे का इलाज सिवान सदर अस्पताल में किया जा रहा है. दोनों बच्चे खतरे से बाहर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details