सीवान: महागठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी और शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने इस बार चुनाव लड़ा. शुरू से ही लगातार हो रही एनडीए की बढ़त के बाद राजद उम्मीदवार हिना डीएवी स्थिति मतगणना स्थल पहुंची. यहां हिंसक झड़प हुई, जिसमें पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की.
सीवान: मतगणना स्थल पर पहुंची हिना शहाब, समर्थकों से पुलिस की झड़प में हुई फायरिंग - चुनाव
सीवान से आरजेडी उम्मीदवार हिना शहाब के समर्थकों की पुलिस से भिड़ंत हो गई. झड़प में पुलिस ने हवाई फायरिंग की.
![सीवान: मतगणना स्थल पर पहुंची हिना शहाब, समर्थकों से पुलिस की झड़प में हुई फायरिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3363793-thumbnail-3x2-siwan.jpg)
hena shahab
हिना शहाब ने वोट काउंटिंग को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी को एक पत्र भी सौंपा है. इस दौरान राजद समर्थकों की पुलिस से झड़प भी हो गई. तनाव के माहौल में पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पडी.
हिना शहाब के समर्थकों से झड़प
मतगणना बाधित
इस दैरान मतगणना कार्य कुछ देर के लिए बाधित हो गया. हिना ने मीडिया के पूछे सवालों का जवाब देने से भी इंकार कर दिया. बता दें कि हिना की चुनावी टक्कर बीजेपी की कविता सिंह से है. रूझानों में कविता सिंह आगे चल रही हैं और उनकी जीत तय मानी जा रही है.
Last Updated : May 23, 2019, 6:27 PM IST