सीवान:बिहार की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर आये दिन सामने आ रही है. कहीं, ऑक्सीजन की कमी से मरीज दम तोड़ रहे हैं. तो कहीं मरीज एंबुलेंस के अभाव में ठेले पर अस्पताल लाये और घर तक पहुंचाये जा रहे हैं. इस बार बिहार के स्वास्थ्य विभाग की लचर तस्वीर जिस जिले से सामने आयी है. वह स्वास्थ्य मंत्री का गृह जिला सीवान है. जहांएक बेटा अपने बीमार पिता को एंबुलेंस नहींमिल पाने के कारण ठेले पर अस्पताल ले जा रहा है.
ठेले पर पिता को अस्पताल ले गया बेटा
कोविड-19 महामारी के बीच लोगों को सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामले में एंबुलेंसउपलब्ध नहीं कराए जाने पर बेटा ठेले पर पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा.