बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है भाजपा: मंगल पांडेय - BJP Regional Instructor Training Camp

सीवान में भाजपा का एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मंगल पांडेय ने कहा कि आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. 1951 से 2014 तक सेकुलरिज्म और सोशलिज्म के नारे बुलंदी पर थे. मजहबी तुष्टीकरण और राजनैतिक कदाचार का प्रभाव था.

BJP Regional Instructor Training Camp
भाजपा का क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Jan 29, 2021, 10:17 PM IST

सीवान: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार को एक दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि मंगल पांडेय ने कहा "1951 से 2014 तक सेकुलरिज्म और सोशलिज्म के नारे बुलंदी पर थे. मजहबी तुष्टीकरण और राजनैतिक कदाचार का प्रभाव रहा. इस दौरान पहले जनसंघ और बाद में भाजपा ने शानदार विपक्ष की भूमिका अदा की. 2014 में भारतीय जनता पार्टी गौरवमयी विकल्प बनकर उभरी. आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है."

भाजपा विकास के तीन चरण
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा "भारतीय जनता पार्टी के विकास को तीन चरणों में विभाजित किया जा सकता है. प्रथम चरण जनसंघ के रूप में, दूसरा चरण 1977 से 2004 के बीच गठबंधन की राजनीति में एक प्रमुख साझेदार के तौर पर और अंत में 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकल बहुमत वाली पार्टी के रूप में."

यह भी पढ़ें-बिहार में बन रहे इंटरनेशनल स्तर के दो क्रिकेट स्टेडियम, हो सकेंगे बड़े मैच: मंगल पांडेय

प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वास्थ्य और पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय व विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी एवं प्रदेश महामंत्री सह पूर्व सांसद जनक राम ने किया. कार्यक्रम में सीवान, छपरा और गोपालगंज के प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details