सिवान:बिहार के स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सिवान जिला के सदर अस्पताल (Construction of Siwan Sadar Hospital) को एक मॉडल अस्पताल के तौर पर विकसित किया जा रहा है. बुधवार को सदर अस्पताल के निर्माण कार्य का स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शिलान्यास किया. सदर अस्पताल के भवन का पुनर्निर्माण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 36.47 करोड़ रुपये आवंटित किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पताल के सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है. अगले दो साल में अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:गोपालगंज सदर अस्पताल बना घूसखोरी का अड्डा- 'प्लास्टर लगवाने और कटवाने के लिए देनी पड़ती है रिश्वत'
हाईटेक सुविधाओं से लैस: उन्होंने कहा कि सिवान सदर अस्पताल हाईटेक बनाने की योजना है. 36 करोड़ की लागत से G+4 भवन का निर्माण किया जाएगा. जिसमें 150 बेडों की सुविधा उपलब्ध रहेगी. इसके अलावा अस्पताल में सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, विभिन्न प्रकार के जांच, आईसीयू और ऑपरेशन करने की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी. उन्होंने कहा कि सिवान सदर अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग ब्रिटिश काल में बना था, जो अब काफी पुराना हो गया है. सरकार स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने के उद्देश्य से अस्पताल के नए भवन और सुविधाओं में इजाफा कर रही है.