बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान सदर सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने डायलिसिस यूनिट का किया लोकार्पण - siwan news

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत डायलिसिस सेंटर की स्थापना नेफ्रों हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर की गई है.

सिवान
सदर अस्पताल डायलिसिस यूनिट का किया लोकार्पण

By

Published : Feb 20, 2021, 7:26 PM IST

सीवान:स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ीकरण एवं अत्याधुनिक सुविधा मुहैया करने के उद्देश्य से शनिवार को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल में डायलिसिस सेवा युनिट का लोकार्पण किया.

ये भी पढ़ें.. पटना डाकघर घोटाला: 1 करोड़ घोटाले के दोनों आरोपी निलंबित, विभाग ने की CBI जांच की मांग

'जिले में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इसके लिए मरीजों को निजी सेंटर या जिले के बाहर जाना पड़ता था. इसमें ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है. लेकिन अब सदर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू होने के बाद किडनी के मरीजों को जिले में सुविधा के साथ ही आर्थिक राहत भी मिलेगी. खासकर गरीब वर्ग के लोगों को डायलिसिस के लिए कर्ज लेना नहीं पड़ेगा'.- मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

ये भी पढ़ें.. बिहार कांग्रेस प्रभारी के सामने ही प्रदेश अध्यक्ष के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस ने बचाया

सेंटर में पांच बेड की व्यवस्था
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत डायलिसिस सेंटर की स्थापना नेफ्रों हेल्थ केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर की गई है. इस सेंटर में पांच बेड की व्यवस्था की गई है और विश्व स्वास्थ संगठन तथा भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी मानकों को पूरा किया गया है.

मौके पर कई लोग मौजूद
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ यदुवंश कुमार शर्मा, डीपीएम ठाकुर विश्वमोहन, उपाधीक्षक डॉ एमके आलम, डीएएम रणधीर कुमार, विधायक कर्णजीत सिंह, पूर्व विधायक रामायण मांझी, नेशलन हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड के बिजिनेस हेड निशान सिंह, क्लस्टर मैनजर सुजीत कुमार सुमन समेत अन्य मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

Siwan News

ABOUT THE AUTHOR

...view details