बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: महाराजगंज में स्वास्थ्य मंत्री ने किया पारा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन - siwan latest news

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिवान जिले में 500 बेड हॉस्पिटल उनके परिजनों के लिए डेढ़ सौ बेड का धर्मशाला भी होगा. साथ ही साथ सदर हॉस्पिटल को भी 100 बेड का मदर चाइल्ड की भी अनुमति दी गई है. सांसद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने से यहां के लोगों को रोजगार की नई दिशा मिलेगी.

Para Medical College
Para Medical College

By

Published : Aug 23, 2020, 4:53 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:58 PM IST

सिवान: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शनिवार को महाराजगंज मुख्यालय स्थित जीएनएम कॉलेज सह पारा मेडिकल प्रशिक्षण संस्थान का उद्घाटन किया. इस मौके पर स्थानीय लोगों में काफी खुशी देखा गया. बता दें कि छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा.

मेडिकल कॉलेज का हुआ उद्घाटन

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने महाराजगंज में पारा मेडिकल कॉलेज के अलावा मैरवा में चिकित्सा महाविद्यालय भूखंड का निरीक्षण भी किया और वहां चिकित्सा महाविद्यालय बनाने की मंजूरी दी गई है. इस मौके पर उन्हेंने कई योजनाओं का भी शुभारंभ किया.

'568.84 करोड़ की राशि स्वीकृत'
मंगल पांडे ने कहा कि जीएनएम पारा मेडिकल कॉलेज के अलावा फार्मेसी कॉलेज के की भी अनुमति कैबिनेट से मिल गई है. अगले साल से पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी. इसके अलावा सिवान जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की अनुमति और कॉलेज के अंदर 500 बेड का हॉस्पिटल की भी अनुमति कैबिनेट से मिल गई है. इसके लिए 568.84 करोड़ की राशि भी स्वीकृत कर दी गई है.

मेडिकल कॉलेज का हुआ उद्घाटन

'लोगों को मिलेगा रोजगार'
मंत्री ने कहा कि सिवान जिले में 500 बेड हॉस्पिटल उनके परिजनों के लिए डेढ़ सौ बेड का धर्मशाला भी होगा. साथ ही साथ सदर हॉस्पिटल को भी 100 बेड का मदर चाइल्ड की भी अनुमति दी गई है. सांसद ने कहा कि मेडिकल कॉलेज खोलने से यहां के लोगों को रोजगार की नई दिशा मिलेगी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से सिवान जिला के महाराजगंज के लोगों को आजादी के बाद सबसे बड़ा तोहफा मिला है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details