सिवान:बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बावजूद भी शराब तस्कर मानने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी सिलसिले में सिवान में 6 शराब कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें से कोई सारण का तो कोई सिवान जिला का रहने वाला है. मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि शराब उत्तर प्रदेश से स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिजायर में छुपाकर शराब बिहार लाई जा रही थी. जिसको पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब्त कर 6 शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला गुठनी थाना क्षेत्र का है. वहीं गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पुलिस पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है.
Siwan News: सिवान में आधा दर्जन शराब तस्कर गिरफ्तार, लग्जरी गाड़ियों से करते थे तस्करी
बिहार के सिवान में आधा दर्जन शराब तस्कर (Half Dozen Liquor Smugglers in Siwan) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी लग्जरी गाड़ियों में शराब छुपाकर तस्करी के लिए लेजा रहे थे. आगे पढ़ें पूरी खबर...
पढ़ें-सिवान में शराब के मामले में युवक की बेरहमी से पिटाई, उत्पाद विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप
क्या-क्या हुआ जब्त:शराब तस्कर उत्तर प्रदेश से बिहार में बड़ी मात्रा में शराब लेकर आ रहे थे उसी दौरान गुठनी थाना ने कार्रवाई करते हुए 18 कार्टून विदेशी शराब जब्त कर ली. कुल बरामद की गई शराब की मात्रा 155 लीटर बताई जा रही है. तस्करों के पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है. विदेशी शराब को तस्कर बड़ी चालाकी से लग्जरी कार और बाइक में छिपाकर ला रहे थे.
कुल 6 लोग गिरफ्तार:बता दें कि गुठनी थाना को शराब तस्करों को लेकर एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल 6 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो कासी बाजार सारण जिला के रहने वाले हैं, एक शराब माफिया मुफस्सिल थाना सिवान जिले का रहने वाला है, एक सिसवन थाना का रहने वाला है और एक गुठनी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूरे मामले की जानकारी सिवान के एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने मीडिया के साथ साझा की है.