बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Cyber Crime In Siwan: रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष का फेसबुक आईडी हैक, हैकरों ने कई लोगों से की पैसे की डिमांड - Siwan News

सिवान के रघुनाथपुर थाना अध्यक्ष तनवीर आलम का फेसबुक आईडी हैक हो गया. थाना अध्यक्ष को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

रघुनाथपुर थाना सिवान
रघुनाथपुर थाना सिवान

By

Published : May 23, 2023, 5:00 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में हैकरों ने एक थाना अध्यक्ष का फेसबुक आईडी हैक (Raghunathpur SHO facebook id Hacked) कर लिया. जिले के रघुनाथपुर थाना के थानाध्यक्ष तनवीर आलम का फेसबुक आईडी हैक हो गया है. हैकरों ने थाना अध्यक्ष का फेसबुक आईडी हैक कर लोगों से पैसों की डिमांड की. इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर हैकरों ने गंदी वीडियो डालने की भी धमकी दी है. थाना अध्यक्ष को जब पता चला कि उनकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है तो उन्होंने मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- Patna Cyber Crime: महिला डॉक्टर के खाते से उड़ाए 4 लाख, CRPF जवान बनकर घटना को दिया अंजाम

कौन है तनवीर आलम:तनवीर आलम जिले के रघुनाथपुर थाना के थानाध्यक्ष हैं. आजकल आम जनता को छोड़कर हैकर अब पुलिस वाले को अपना निशाना बना रहे हैं. इसी कड़ी में हैकरों ने रघुनाथपुर थाना के थाना अध्यक्ष तनवीर आलम का फेसबुक हैक कर लिया. हैकरों ने लोगों से पैसे की डिमांड करते हुए गंदी वीडियो डालने की धमकी लगातार दे रहा है.

थानाध्यक्ष का फेसबुक हैक: थाना अध्यक्ष तनवीर आलम बगहा जिले के रहने वाले हैं. वह सिवान में एसआईटी के स्पेशल टास्क फोर्स में भी हैं और सीवान जिले के सराय ओपी थाना प्रभारी समेत कोई थानों में अपना योगदान दे चुके हैं. अब देखना यह होगा की पुलिस इन हैकरों से कैसे निपटती है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"मेरा फेसबुक आईडी हैकरों ने हैक कर लिया है और कई लोगों से पैसे की डिमांड की है. जैसे ही लोगों ने मुझे फोन किया. मैंने लोगों को मना किया और मामला दर्ज कराया है."- तनवीर आलम, थाना अध्यक्ष, रघुनाथपुर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details