सिवान: जिले में अपराधी बेखौफ होकर लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सिवान में शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के इजरा गांव की है. जहां, 50 वर्षीय किराना दुकानदार सुरेंद्र पटेल टारी बाजार से खरीददारी कर अपने घर जा रहे थे. तभी रास्ते में पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. दुकानदार की हत्या से इलाके में पूरे दिन जबरदस्त तनाव का माहौल रहा.
सिवान: किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
जिले में शुक्रवार को हुए दो आपराधिक घटनाओं ने लोगों को दहशत में ला दिया. पहली घटना सुबह 11 बजे हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसीदचक के पास कंसल्टेंसी कार्यालय में अपराधी ने दिनदहाड़े घुसकर एक एजेंट के ऊपर 3 गोलियां दाग दी. जिससे एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, दुसरी घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने मृतक के सर और पेट में एक-एक गोली मारी. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस की लेटलतीफी से लोगों में काफी आक्रोश रहा. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना देने के 2 घंटे बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्थानीय सूचना पर सिवान एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय घटनास्थल पहुंचे. आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
एक ही दिन जिले में दो आपराधिक घटना
गौरतलब है कि जिले में शुक्रवार को हुए दो आपराधिक घटनाओं ने लोगों को दहशत में ला दिया. पहली घटना सुबह 11 बजे हुसैनगंज थाना क्षेत्र के रसीदचक के पास कंसल्टेंसी कार्यालय में अपराधी ने दिनदहाड़े घुसकर एक एजेंट के ऊपर 3 गोलियां दाग दी. जिससे एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें घायल को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, दुसरी घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी.