सिवान: जिले में चोरों का आतंक है. चोर अब भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला एमएच नगर थाना क्षेत्र के टड़वा परसा स्थित प्रभुनारायण शिव मंदिर का है, जहां से चोरों ने हनुमान जी की 10 लाख रुपये के सोने की मूर्ति चुरा ली (Idol Theft in Siwan). मंदिर से मूर्ति की चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं चोरों का कुछ भी पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें: रोहतास: मंदिर से नाग देवता की मूर्ति चोरी.. अष्टधातु से बने सर्पराज का सिर काटकर ले गए चोर
मंदिर निर्माणकर्ता पीएन ओझा ने बताया कि अज्ञात चोरों ने बीती देर रात मूर्ति की चोरी कर ली. जब स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी हुई तो काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ भी मालूम नहीं हो सका. वहीं इस चोरी की घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. जहां एमएच नगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार ने उक्त मंदिर पहुंचकर मूर्ति चोरी की घटना की जानकारी ली.