सिवान: बिहार (Bihar) के सिवान (Siwan) में खाने बनाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से झुलस गये. इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. घटना जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के सरौती गांव की है. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती काराया गया. जहां से तीन को पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:नौबतपुर में खाना बनाते समय फटा LPG सिलेंडर, चार बच्चे समेत पांच लोग झुलसे
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस लीकेज हो गया और उसमें आग लग गयी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक सिलेंडर फट गया और वहां आग लग गयी. जिससे घर के चार सदस्य गंभीर रूप से झुलस गये. घायलों में सरौती गांव निवासी रहेराम चौधरी, राघव चौधरी, सीताराम चौधरी और चन्मती देवी शामिल हैं.