सिवान: सिवान में अपराधी बेखौफ (criminals fearless in siwan) हो गये हैं. यहां अपराधियों ने ऋचा गैस एजेंसी के गोदाम इंचार्ज सह कैशियर को गोली मार (gas agency staff shot in siwan) दी हैं. उसका नाम अमित सिंह बताया जाता है. गंभीर रूप से घायल अमित को पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के रेनुआ खुर्द गांव में घटी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि अमित सिंह को अपराधियों ने उस वक्त गोली मारी जब वह पैसा कलेक्शन करने के बाद अपने गोदाम को बंद कर बाइक से अपने घर रेनुआ जा रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक घर से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने अमित से बैग छीनने का प्रयास (robbery attempt in siwan) किया. बैग छीनने में असफल होने पर अपराधियों अमित को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें: जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग