बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: कपड़ा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वारदात पर पुलिस ने साधी चुप्पी - व्यापारी को गोली मार दी गयी

सिवान जिला के एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. बताया गया है कि यह कपड़ा व्यापारी जमीन का भी कारोबार करता था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन में जुटी हुई है.

सिवान में हत्या

By

Published : Aug 3, 2019, 2:41 PM IST

सिवान: राज्य के कई जिलों से जहां हत्याओं की वारदात अंजाम दिया जा रहा है. इससे तो यही लगता है कि अपराधियों को कानून का डर नही है. ऐसी ही एक घटना जिले में बीती रात हुई. यहां के नगर थाना क्षेत्र के मखदुम सराय में एक कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या

बिहार में फिर से एक बार गूंजी गोली की आवाज
बताया गया है कि यह कपड़ा व्यापारी जमीन का भी कारोबार करता था. वहीं मृतक का नाम शमसुद्दीन मियां उर्फ लंडन मियां है. बताया गया है कि शमसुद्दीन मियां मखदूम सराय के लेहरा टोली के मकान के बैठक में अपने कुछ जानने वालों के साथ बैठकर पहले शराब पी रहा था. इस दौरान ही उसके सिर पर गोली मार दी गई.

पुलिस हत्या के जांच में जुटी

सिवान जिला के कपड़ा व्यापारी का हत्या का मामला

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस को यह मामला जमीन व्यवसाय से जुड़ा लग रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले एक जमीन व्यवसाय तबरेज मियां की हत्या में संदिग्ध के रूप में शमसुद्दीन मियां का नाम आया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में छानबीन में जुटी हुई है.

बदले के मामले पर शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details