बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में 4 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों का आरोप- जहरीली शराब ने ली जान - etv news

बिहार के सिवान जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. गुठनी प्रखंड के बेलौरी गांव और बेलौर गांव में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. अपडेट जारी है..

Four people died due to poisonous liquor in Siwan
Four people died due to poisonous liquor in Siwan

By

Published : Oct 25, 2021, 10:41 AM IST

Updated : Oct 25, 2021, 1:39 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान जिले में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. कहा जा रहा है कि जहरीली शराब (Poisonous Liquor Death Case) पीने से इन चारों की मौत हुई है. मामला जिले के गुठनी प्रखंड के बेलौरी और बेलौर गांव का है.

यह भी पढ़ें -दारू-मछली पार्टी के बाद 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर, परिजनों का आरोप- 'जहरीली शराब से गई जान'

मृतकों के परिजनों का कहना है कि काम करने के बाद सभी शराब के नशे में घर आए थे. मध्य रात्रि के बाद इनकी तबीयत खराब होने लगी और फिर इनकी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बेलौरी गांव में तीन और बेलौर गांव में एक की मौत हुई है. मृतकों की पहचान शिवजी यादव, मनोज राम, अनवर मियां और दुखहरण राम के रूप में हुई है.

देखें वीडियो

फिलहाल, पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम ने कहा है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

जिले के एसपी अभिनव कुमार के मुताबिक, घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को बरामद कर लिया गया है. साथ ही, मृतक के परिजनों और ग्रामीण से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

इस मामले पर सिवान जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने बताया कि घटना के बाद इलाके में मेडिकल स्क्रीनिंग कराई जा रही है. जिसके मौत की वजह का पता चल पाएगा. इलाके में जिले के एसपी को जांच का निर्देश दिया गया है.

अपडेट जारी है..

यह भी पढ़ें -जहरीली शराब से माैत का मामला : बेतिया में 8 नहीं हुई हैं 16 संदिग्ध मौतें

Last Updated : Oct 25, 2021, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details