सिवान: आंध्रप्रदेश के कड़प्पा में होने वाले राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम का चयन हो चुका है. इस क्रिकेट टीम में सिवान की 4 बेटियों ने टीम में अपना स्थान बनाकर सिवान का नाम रोशन किया है.
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम में सिवान जिला के जीरादेई प्रखंड के बढ़ेया निवासी संजय साह कि 16 वर्षीय बेटी श्रुति गुप्ता, सुरुअल निवासी 16 वर्षीय साक्षी जायसवाल, सिवान शहर के नया किला निवासी अविनाश कुमार की 13 वर्षीय बेटी आर्या सेठ और रघुनाथपुर प्रखंड के लौकिपुर गांव निवासी राजेश यादव की बेटी वैदेही यादव शामिल हैं.
आंध्रप्रदेश में बजेगा बिहार का डंका इनको दिया श्रेय
साक्षी जायसवाल और आर्या सेठ ने बताया कि बिहार अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन होने से वो काफी खुश हैं, इसका श्रेय मम्मी पापा, और कोच को जाता है. साक्षी जायसवाल ने बताया कि वे खासकर मम्मी-पापा को तहे दिल से धन्यवाद देंगी. जिन्होंने उनके ऊपर भरोसा कर क्रिकेट खेलने की अनुमति दी.
इंडिया टीम में खेलने का सपना
श्रुति, साक्षी और आर्या सेठ सिवान के डीएवी कॉलेज में पप्पू क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस करतीं है. इन तीनों खिलाड़ियों के कोच मेहनाज खान उर्फ पप्पू ने बताया कि ये तीनों खिलाड़ी प्रतिदिन 3 से 4 घंटा नेट पर प्रैक्टिस करती हैं. साक्षी जायसवाल और आर्या सेठ ने बताया कि अब उनका सपना इंडिया टीम की तरफ से मैच खेलने का है और इसके लिए वो कड़ी मेहनत कर रही हैं.