बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड: लूटे गए 5 किलो सोने के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार - एसपी अभिनव कुमार

सिवान में स्वर्ण व्यवसायी लूट मामले में एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लूटे गए सोने के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Four criminals arrested with five kg gold in Siwan
Four criminals arrested with five kg gold in Siwan

By

Published : Sep 22, 2021, 8:47 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान जिले में स्वर्ण व्यवसायी लूटकांड (Gold Merchant Robbery) में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार को एसपी अभिनव कुमार (SP Abhinav Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि स्वर्ण व्यवसायी से लूटे गए 5 किलो सोना के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से सोना के साथ-साथ 7 पिस्टल, 35 कारतूस, 2 मोबाइल, लूट के समय उपयोग किया गया 1 बाइक भी बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें -बदमाशों ने के निशाने पर स्वर्ण कारोबारी, लूट का विरोध किया तो मारी गोली

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भादा खुर्द निवासी ओमप्रकाश साह के पुत्र सोनू साह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल निवासी नरेश यादव के पुत्र कन्हाई यादव, गोपालगंज जिला के उचका गांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला निवासी ललन चौधरी के पुत्र मनीष कुमार और उत्तर प्रदेश देवरिया जिला स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के जनजिहरा गांव निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र ज्ञानेंद्र प्रताप उर्फ अंकित सिंह के रूप में हुई हैं.

देखें वीडियो

बताया जाता है कि कसेरा टोली में स्वर्ण व्यवसायी से गोली मार लूट के बाद सिवान एसपी अभिनव कुमार ने एसआईटी प्रभारी उपेंद्र सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित, सराय ओपी थाना प्रभारी तनवीर आलम और जीरादेई थाना प्रभारी कैप्टन शाहनवाज के नेतृव में टीम का गठन किया गया.

बता दें कि सोमवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के कसेरा टोली में स्थित अर्चना ज्वेलर्स में करीब 8 की संख्या में अपराधी घुस गए और ज्वेलर्स की दुकान में लूटपाट करने लगे. ज्वेलर्स की दुकान से सारा सामान लूटने के बाद ज्वेलर्स के संचालक सुभाष प्रसाद के पैर में गोली मार दी और आसानी से फरार हो गए.

वहीं, घायल सुभाष प्रसाद का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा था जिसके बाद लोगों में आक्रोश था. सिवान एसपी अभिनव कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया. जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही लूटे गए सोने को भी बरामद किया गया. वहीं, अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पूछताछ जारी है.

यह भी पढ़ें -किशनगंज : बदमाशों ने लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details