सिवान:बिहार के सिवान में पुलिस को बड़ी सफलता (Siwan Crime News) मिली है. यहां पुलिस ने चार बैंक लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूट के 50 हजार रुपये, दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले है. गिरफ्तार चार में से दो लुटेरे उत्तरप्रदेश के है. वे दोनों सिवान के लोकल लुटेरों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देते थे. चारों ने मिलकर अब तक जिले के दो बंधन बैंक और एक CSP संचालक को लूटने का आरोप स्वीकार किया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
यह भी पढ़ें:लखीसरायः विक्रमशिला एक्सप्रेस की पार्सल बोगी से लूट की सामग्री बरामद, 2 लोग गिरफ्तार
यूपी पुलिस ने किया सहयोग: जानकारी के मुताबिकमैरवा थाना क्षेत्र के दो बंधन बैंक और एक सीएसपी से लूट का मामला सामने आया था. इस घटना अंजाम देने वाले चार आरोपियों को यूपी पुलिस के सहयोग से सिवान पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और लूट के 50 हजार रुपये सहित दो बाइक मिला है. दो आरोपी उत्तर प्रदेश से तो वहीं दो सिवान से हैं. सुग्रीव कुमार और रोहित कुमार देवरिया यूपी निवासी हैं. जबकि प्रिंस कुमार और सचिन कुमार सिवान के मैरवा निवासी हैं.
यह भी पढ़ें:पटना में लूट की बड़ी वारदात, विरोध करने पर चालक और खलासी को मारी गोली
आरोपियों के आपराधिक इतिहास:सिवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा (SP Shailesh Kumar Sinha) ने बताया कि इन चारों की गिरफ्तारी बैंक लूट मामले और एक हत्या मामले में की गई है. जिनमें से दो की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश से और दो की गिरफ्तारी सिवान जिले से की गई है. इनका कई आपराधिक इतिहास रहा है. इनके कुछ और साथी है, जिनके बैंक लूट मामले में संलिप्तता है. उनकी भी गिरफ्तारी बहुत जल्द कर ली जाएगी. इसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के पुलिस रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं.