बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फॉरवर्ड ब्लॉक ने की प्रेस वार्ता,100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का किया दावा - Bihar Assembly 2020

फॉरवर्ड ब्लाक ने बिहार की 100 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा किया है. साथ ही सिवान के 8 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की बात कही है.

Forward Block Party
Forward Block Party

By

Published : Aug 30, 2020, 7:25 PM IST

सिवान: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी चुनावी गतिविधियां तेज कर चुकी हैं. फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना एजेंडा जनता तक पहुंचाया. इस दौरान पार्टी के नेता चुनाव में उनकी क्या रणनीति होगी और कैसे वह चुनाव लड़ेंगे. इसके बारे में जानकारी दी.

फॉरवर्ड ब्लॉकने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 100 सीटों से चुनाव लड़ेगी और अपनी सशक्त उम्मीदवारी पेश करेगी. अगर सिवान की बात की जाए तो उनकी पार्टी सिवान के सभी 8 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी और सीधे तौर पर एनडीए और महागठबंधन को चुनौती देगी.

शिक्षा की स्थिति बद से बदतर
फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार में किसानों की हाल बहुत खराब है. सारे कल-कारखाने बंद पड़े हैं और शिक्षा की भी स्थिति बद से बदतर है. उन्होंने यह भी कहा अगर उनकी पार्टी बिहार में आती है. तो आरक्षण का स्वरूप बदलने के लिए भीकाम करेगी और सरकार सेआर्थिक नीति के आधार पर आरक्षण बहाल करने की मांग करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details