बिहार

bihar

शहाबुद्दीन की मौत पर राजद के पूर्व विधायक ने जताया दुख, कहा- सीवान को हुई बड़ी क्षति

By

Published : May 1, 2021, 6:10 PM IST

दिल्ली के तिहाड़ जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे बाहुबली नेता और आरजेडी के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. राजद के पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने उनकी मौत को सीवान की जनता के लिए बड़ी क्षति बताया है.

Satyadev Prasad Singh
सत्यदेव प्रसाद सिंह

सीवान: कोरोना के चलते पूर्व सांसद और राजद के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की मौत शनिवार सुबह हो गई. राजद के पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने उनकी मौत पर दुख जताया है. उन्होंने इसे सीवान के लिए बड़ी क्षति बताया है.

यह भी पढ़ें-आरजेडी के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत

सत्यदेव प्रसाद ने कहा "शहाबुद्दीन का जाना सीवान की जनता के लिए बड़ी क्षति है. उन्होंने सीवान के लोगों के लिए बहुत कुछ किया. सीवान के विकास के लिए बहुत काम किया. चाहे इंजीनियरिंग कॉलेज हो या मेडिकल का क्षेत्र, शहाबुद्दीन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम किया."

देखें वीडियो

शहाबुद्दीन पर दर्ज थे गलत केस
"वह जेल से छूटकर आए थे तो मैं मिलने गया था. करीब तीन घंटे तक हमारी बात हुई. वह एक सुलझे हुए व्यक्ति थे. उनपर गलत केस दर्ज किए गए. शहाबुद्दीन के नाम पर उनके समर्थकों ने घटनाएं की. उन घटनाओं में शहाबुद्दीन का खास हाथ नहीं था. उनके जाने-अनजाने में सारी घटनाएं घटीं, जो अतिनिंदनीय थी. इसके चलते नेता के रूप में उनका नाम अधर में चला गया. उनके लोगों ने उनके नाम पर घटनाएं की. उन घटनाओं में शहाबुद्दीन घसीटते चले गए."- सत्यदेव प्रसाद, पूर्व विधायक, राजद

यह भी पढ़ें-जेल से लालू को शहाबुद्दीन ने कहा था- 'आपका SP खतम है, हटाइये...नहीं तो करा देंगे दंगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details