पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान सिवानः बिहार के सिवान में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान ने एक बार फिर अपना फेसबुक लाइव वीडियो जारी किया है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने उपर लगातार लग रहे तमाम आरोपों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ग्यासपुर में गश्ती दल पर गोलीबारी मामले में रईस खान पर एफआईआर दर्ज है और उसके बाद से ही रईस खान फरार चल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःSiwan Crime News: पुलिस का मुखबिर मो. इजहार पर अंधाधुंध फायरिंग, रईस खान पर गोली मारने का आरोप
विरोधियों के निशाने पर रईस खानः रईस खान एक बार फिर फेसबुक लाइव आये और अपने आप को निर्दिष बताया. उन्होंने कहा कि मैं अपराध की दुनिया से तौबा कर चुका हूं. फिर मैं ऐसा काम क्यों करूंगा. सीपाही बाल्मीकि यादव की मौत पर सफाई देते हुए कहा कि मैं निर्दोष हूं, घटना के समय मे कहीं और था सीसीटीवी फुटेज मेरे पास है. प्रशासन जांच कर ले. उन्होंने कहा कि जब से वो एमएलसी का चुनाव लड़े हैं. तब से वो विरोधियों के निशाने पर हैं.
"मैं अपराध की दुनिया से तौबा कर चुका हूं. फिर मैं ऐसा काम क्यों करूंगा. सीपाही बाल्मीकि यादव की मौत मामले में मैं निर्दोष हूं. जब से मैंने एमएलसी का चुनाव लड़ा है. तब से मैं विरोधियों के निशाने पर हूं. चुनाव के दिन मुझ पर हमला हुआ, लेकिन आज तक प्रशासन पता नहीं लगा सकी. मुझे डर है कि प्रशासन और विरोधियों की मिलीभगत से मेरी हत्या हो सकती है. मुझे कोर्ट पर पूरा भरोसा है. अगर मुझे जमानत नहीं मिली तो मैं सरेंडर कर दूंगा"- रईस खान, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी
रईस खान पर कई मामले दर्जःआपको बता दें कि पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर वैसे तो दर्जनों मामले पहले से ही दर्ज हैं, जिसमें न्यायालय के द्वारा बेल दे दिया गया है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इसी बीच 4 महीने पहले सिसवन थाना पुलिस गश्ती दल पर फायरिंग हुई थी. जिसमें सिपाही बाल्मीकि यादव की मौत हो गयी थी, इस मामले में रईस खान के नाम एफआईआर दर्ज हुआ, अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि पिछले हफ्ते पुलिस मुखबिर मो.इजहार पर ताबड़तोड़ फ़ाययरिंग हुई, जिसमें घायल मो.इजहार ने पुलिस और मिडीया के सामने रईस खान पर आरोप लगाया. इस मामले में भी वो नामजद आरोपी हैं.