सिवान: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती और पूर्व विधायक फैयाज अहमद (Former MLA Fayaz Ahmed) ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. सिवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब (Shahabuddin wife Hina Shahab) का प्रत्याशी नहीं बनाये जाने से उनके समर्थकों में नाराजगी है. अब इसे लेकर सिवान में सियासी हलचल तेज हो गयी है. जदयू के चर्चित पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह (Former MLA Shyam Bahadur Singh) ने हिना शहाब को जदयू मे शामिल होने का ऑफर दिया. उन्होंने कहा है कि हिना शहाब के साथ अन्याय हुआ.
ये भी पढ़ें: हिना शहाब को नहीं मिला राज्यसभा टिकट, 'बगावत' पर उतरे कार्यकर्ता.. क्या छोड़ेंगी RJD?
समर्थकों में नाराजगी: राज्यसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने के बाद हिना शहाब ने भी खुल्लम-खुल्ला कह दिया है कि जो समर्थकों एवं जनता का फैसला होगा, वही हमारा फैसला होगा. उनके इस बयान को राजनीतकि तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. इसी बीच जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को जदयू में आने का न्योता दिया है. बता दें की हिना शहाब को राजद ने राज्यसभा नहीं भेजा. इसके बाद हिना समर्थक लालू परिवार के खिलाफ आक्रोशित हो गए और शहर के जेपी चौक पर पुतला भी फूंका. इसके बाद सिवान से लेकर पटना तक सियासी पारा चढ़ा हुआ है।