बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में रईस खान पर चली AK-47, तो आगबबूला हुए JDU नेता, कहा- बदला लेंगे - ईटीवी भारत बिहार

पूर्व जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह (Former JDU MLA Shyam Bahadur Singh) ने कहा कि रईस खान के काफिले पर एके 47 से हमला (Attack on Rais Khan Convoy With AK 47) हुआ है. इस घटना का हिसाब जरूर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा भाई (रईस खान) किसी तरह बच गया लेकिन अब हिसाब से जरूर लेंगे. जिसने भी यह काम किया है, उसे बख्श नहीं जाएगा और ठोक कर जवाब दिया जाएगा.

रईस खान पर हमले का जवाब देंगे श्याम बहादुर सिंह
रईस खान पर हमले का जवाब देंगे श्याम बहादुर सिंह

By

Published : Apr 5, 2022, 2:03 PM IST

Updated : Apr 5, 2022, 2:37 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान जिले में एमएलसी चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान (Independent MLC Candidate Rais Khan) के काफिले पर सोमवार देर रात हमला किया गया. इस हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है और दो समर्थक गोली लगने से घायल हैं. सिवान में रईस खान पर AK47 से गोली चली तो जेडीयू विधायक आगबबूला हो गए.पूर्व जेडीयू विधायक श्याम बहादुर सिंह (Former JDU MLA Shyam Bahadur Singh) ने तो यहां तक कह दिया कि इसका जवाब मिलेगा. उन्होंने सीना ठोककर कहा कि बदला जरूर लेंगे.

ये भी पढ़ें: सिवान में फिर गूंजी AK-47, एक की मौत, 4 घायल... निशाने पर थे निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान

'रईस पर हमले का जवाब ठोक कर देंगे': निर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान से मुलाकात के बाद जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि इस घटना का हिसाब जरूर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा भाई (रईस खान) किसी तरह बच गया लेकिन इस हमले का हम हिसाब जरूर लेंगे. जिसने भी यह काम किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा और ठोक कर जवाब दिया जाएगा. आपको याद दिलाएं कि रईस को श्याम बहादुर का समर्थन हासिल है. जेडीयू की पार्टी लाइन से अलग जाकर पूर्व विधायक ने एमएलसी चुनाव में उनके लिए प्रचार भी किया था.

एके-47 की तड़तड़ाहट से दहला सिवान:बता दें कि बिहार में विधान परिषद चुनाव में मतदान संपन्न होने के बाद सिवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर गोलीबारी की गई, जिसमें प्रत्याशी बाल-बाल बच गए. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान मतदान संपन्न होने तथा इसकी समीक्षा के बाद सोमवार की देर रात काफिले के साथ शहर से अपने गांव ग्यासपुर लौट रहे थे. इसी बीच महुअल गांव के पास पहले से घात लगाए हथियारों से लैस अपराधियों ने रईस के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

रईस खान पर 150 गोलियां चलाई गई: रईस खान के मुताबिक, एके 47 से करीब 150 गोलियां चलाई गई. उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी तेज रफ्तार से तो निकल गई लेकिन काफिले में शामिल दूसरी गाड़ी पर बैठे लोगों को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि पीछे आ रहे एक ग्रामीण की गोली लगने से मौत भी हो गई है. घटना के बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रईस सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशसन ने सुरक्षा गार्ड देने की बात कही थी, लेकिन सुरक्षा गार्ड नहीं दिया गया.

सिवान पुलिस ने क्या कहा: इधर, सिवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई, है जबकि एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की खबर है. उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति खतरे से बाहर बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि रईस खान के काफिले पर हमले की बात कही जा रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि किस हथियार से गोली चलाई गई है.

कौन हैं श्याम बहादुर सिंह?: श्याम बहादुर सिंह बड़हरिया विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. वे अपने बयानों और अलग-अलग हरकत के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पहली बार वो साल 2010 में बार बालाओं के साथ ठुमके लगाकर चर्चा में आए थे. उन्होंने अपने विधायक आवास के नजदीक जीरादेई से आए लोगों के मनोरंजन के लिए हो रहे नाच-गाने के कार्यक्रम के दौरान बालाओं के साथ ठुमके लगाए थे. पिछले दिनों तो उन्होंने सीवान में पियक्कड़ सम्मेलन कराने का ऐलान करते हुए कहा था कि ठंड खत्म होने के बाद गांधी मैदान में पियक्कड़ सम्मेलन कराएंगे.

ये भी पढ़ें: जेडीयू नेता श्याम बहादुर सिंह पर BJP आग बबूला, CM से की पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 5, 2022, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details