सिवानः अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू के पूर्व विधायक और सीएम नीतीश के खास श्याम बहादुर सिंह(Former JDU MLA Shyam Bahadur Singh) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. बिहार के सिवान में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि भाजपा (Shyam Bahadur Said BJP Wants To Remove Nitish Kumar From Bihar) के लोग नीतीश कुमार को बिहार की राजनीति से हटाना चाहते हैं. वो लोग सीएम को यहां नहीं रहने देना चाहते. लेकिन नीतीश कुमार कहीं जाने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंःनीतीश के करीबी पूर्व MLA ने हीना शहाब को दिया JDU आने का ऑफर, कहा- 'करेंगे तहे दिल से स्वागत'
'भाजपा के लोग नीतीश कुमार को अलग-अलग प्रलोभन देकर बिहार से हटाना चाहते हैं. कभी कहते हैं कि उपराष्ट्रपति बना दिया जाएगा, कभी कहते हैं राष्ट्रपति बना दिया जाएगा. लेकिन असल बात ये है कि भाजपा के लोग नीतीश कुमार को बिहार से हटाना चाहते हैं. लेकिन हमारे सीएम कहीं भी जाने वाले नहीं हैं, वो सोच समझकर कदम उठाते हैं, वो बहुत कुछ बोलते नहीं हैं'- श्याम बहादुर सिंह, पूर्व विधायक जेडीयू
'वो जिससे हाथ मिलाना होगा मिलाएंगे': श्याम बहादुर ने ये भी कहा कि बिहार के विकास के लिए नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को जिससे हाथ मिलाना होगा, वो मिलाएंगे. वो क्या करेंगे ये तो वही जानते हैं. ये बहुत बड़ा सवाल है. हमारे सीएम किसी से कुछ बताते नहीं हैं. नीतीश कुमार को जो सही लगता है वो करते हैं. बिहार में पहले कुछ नहीं था. लेकिन मुख्यमंत्री रहते उन्होंने बहुत विकास किया. नीतीश अभी बिहार में ही रहेंगे और जो काम बिहार के विकास में अधूरा है, उसको पूरा करेंगे.