बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, सेक्टर अधिकारियों का किया गया गठन

सिवान में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है. इसको लेकर सेक्टर अधिकारियों का गठन किया गया. ताकि चुनाव अच्छे से संपन्न कराया जा सके.

siwan
सेक्टर अधिकारियों का गठन

By

Published : Aug 19, 2020, 8:03 PM IST

सिवान:विधानसभा चुनाव 2020 की तैयारी को लेकर डीएम कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य 2020 का विधानसभा चुनाव, स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कराया जाना है. निर्वाचन आयोग के आलोक में सेक्टर अधिकारियों का गठन किया गया है. ताकि जिले में सही रूप से मतदान कराया जा सके.

सेक्टर अधिकारियों की भूमिका
चुनाव में सेक्टर अधिकारी की भूमिका काफी अहम मानी जाती है. इसलिए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिले के सभी 8 विधानसभा में सेक्टर अधिकारियों का गठन किया गया. जिसमें उन्हें चुनाव संबंधित विषयों पर बताया गया.

डीएम के नेतृत्व में बैठक
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी गई है. ताकि जैसे ही चुनाव आयोग चुनाव की तिथि की घोषणा करे, जिला स्तर पर काम शुरू कर दिया जाए. सिवान के डीएम अमित कुमार पांडे के नेतृत्व में इस बैठक का आयोजन किया गया.

चुनाव के लिए निर्देश जारी
अधिकारियों को जिले में चुनाव कराने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया कि किस तरह से स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराया जाए. ताकि मतदान के दौरान किसी प्रकार की कोई घटना ना घटे. बता दें सिवान में 8 विधानसभा क्षेत्र है. इसलिए डीएम ने सभी प्रखंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण लेने की सूचना दें. ताकि विधानसभा चुनाव अच्छी तरह से जिले में संपन्न कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details