बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: उत्पाद विभाग की छापेमारी में विदेशी शराब बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन अलग-अलग जिलों से शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है.

सिवान
सिवान

By

Published : Jun 6, 2021, 10:26 PM IST

सिवान: नगर थाना क्षेत्र के कोडर गांव से उत्पाद विभाग की टीम ने पाल्ट्री फार्म के पास छिपाकर रखे विदेशी शराब को बरामद किया है. बरामद शराब की कीमत लगभग 42 लाख रुपये आंकी गई है. इस कार्रवाई के दौरान टीम ने चार तस्करों को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद विभाग आरोपित से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-जमुई में स्कॉर्पियो से 388 बोतल शराब बरामद, पटना के रहने वाले दो तस्कर गिरफ्तार

शराब के अवैध कारोबार की मिली थी सूचना
उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की एक बड़ी खेप कोडर गांव में तालाब के पास बगीचे में स्थित पाल्ट्री फार्म के निकट छिपाकर रखी गयी है. सूचना के आधार उत्पाद विभाग के उमेश चंद्र राय और अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठन कर छापेमारी की गई. उत्पाद विभाग की छापेमारी टीम को देखते ही कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

चार तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान 8544 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. इसकी कीमत करीब 42 लाख रुपये है. वहीं, चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में कोडर निवासी हरिशंकर सिंह, नीरज कुमार, पंच देव प्रसाद और नीतीश प्रसाद का शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details