बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: SBI के CSP में बंधक बनाकर अपराधियों ने लूटे पांच लाख कैश, हवाई फायरिंग कर बदमाश फरार - Five lakh looted in CSP center in Siwan

सिवान में अपराध (Crime In Siwan) का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आज एक बार फिर से अपराधियों ने सीएसपी सेंटर में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने शहरकोला बाजार स्थित एसबीआई के सीएसपी में हथियार के बल पर पांच लाख की लूट कर फरार हो गये.

सिवान में सीएसपी में लूट
सिवान में सीएसपी में लूट

By

Published : Jun 2, 2022, 3:53 PM IST

सिवान:बिहार (Bihar Crime News) के सिवान में सीएसपी में लूट (Robbery in CSP in Siwan) हुई है. जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शहरकोला बाजार में स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में घुसकर अपराधियों ने फायरिंग की और ग्राहकों को बंधक बनाकर करीब पांच लाख रुपए लूट लिये. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में फाइनेंस कंपनी के कर्मी से लूट, अपराधियों ने बाइक समेत लूटे 1 लाख 16 हजार

ग्राहक सेवा केंद्र में लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव के रहने वाले आनंद कुमार शहरकोला बाजार में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र खोले हुए हैं. गुरुवार को वह अपने सीएसपी में थे. वहीं, केंद्र पर ग्राहकों की भी भीड़ थी. इसी दौरान दिन के करीब सवा बारह बजे तीन की संख्या में बाइक सवार बदमाश पहुंचे और ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया. जिसके बाद बदमाश सीएसपी संचालक पर पिस्टल तान दिया और दूसरे बदमाशों ने हवा में दो फायर किया और आनंद कुमार से पांच लाख रुपए लूट कर फरार हो गये.

तीन महीने में हो चुकी है तीन लूट:घटना के बाद सीएसपी संचालक ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि तीन महीने पहले सिवान के स्टेशन लोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में लाखों रुपये की लूट हुई थी. जिसका अभी तक पर्दाफाश नहीं हुआ है. वहीं, हाल ही में बदमाशों ने शहर के बबुनिया रोड में स्थित इंडियन बैंक से करीब 20 लाख की लूट कर फरार हो गए और आज एसबीआई के सीएसपी सेंटर से 5 लाख रुपए की लूट लये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details