बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में मिला 500 साल पुराना शिव लिंग, दर्शन के लिए लोगों की उमड़ी भीड़ - ETV HINDI NEWS

सिवान में दाहा नदी पर पुल निर्माण को लेकर पिलर की खुदाई के दौरान नदी से लगभग 30 फिट नीचे से 500 साल पुराना शिव लिंग मिला (Old Shiva Linga Found In Siwan) है. शिव लिंग को मंदिर में स्थापित कर दिया गया है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

सिवान में मिला 500 साल पुराना शिव लिंग
सिवान में मिला 500 साल पुराना शिव लिंग

By

Published : Mar 3, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Mar 3, 2022, 10:35 AM IST

सिवान:बिहार के सिवान जिले में दाहा नदी (Daha River In Siwan) पर बन रहे पुल के पिलर की खुदाई के दौरान नदी के लगभग 30 फिट नीचे से इंजीनियरों को 500 साल पुराना शिव लिंग मिला (Five Hundred Year Old Shiva Linga Found In Siwan) है. शिव लिंग मिलने के बाद इंजीनियर ने पास के मंदिर के पुजारी को बुलाकर जब शिव लिंग को दिखाया तो पुजारी हैरत में पड़ गए. उन्होंने बताया कि शिव लिंग काफी पुराना लग रहा है. इस घटना की जानकारी मिलने पर शिव लिंग के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ये भी पढ़ें-भागलपुर: शाहकुंड में खुदाई के दौरान मिली भगवान बुद्ध की प्राचीन प्रतिमा

नदी से 30 फिट नीचे से मिला 500 साल पुराना अद्भुत शिव लिंग:बता दें कि, दाहा नदी पर एक नए पुल निर्माण का काम चल रहा है जिसकी अंतिम छोर की खुदाई चल रही है. जब लगभग 25 से 30 फिट तक खुदाई हो चुकी थी तभी वहां काम कर रहे इंजीनियर को कुछ पत्थर के आकार जैसा दिखाई पड़ा. जिसके बाद इंजीनियर ने पास के मां जानकी मंदिर के पुजारी को इसकी सूचना दी. जब पुजारी ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वो हैरत में पड़ गए और बताया कि ये काफी पुराना शिव लिंग है. वहीं, शिव लिंग मिलने की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी.

शिव लिंग का आकार और बनावट आज के जमाने से काफी अलग:वहीं, जानकर बताते हैं कि ऐसा अद्भुत शिव लिंग उन्होंने कभी नहीं देखा. मां जानकी मंदिर के पुजारी ने कहा कि उनके मित्र जो इंजीनियर के पद पर कई साल पहले रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने न भी अपने 60 साल की नौकरी के दौरान ऐसा अद्भुत शिव लिंग नहीं देखा था. शिव लिंग देखने के बाद से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 500 साल पुराना शिव लिंग है. हालांकि, अभी इसकी जांच नहीं हो सकी है. फिलहाल इस अद्भत शिव लिंग को मंदिर में स्थापित कर दिया गया है. जिसको देखने के लिए दूर दूर से लोग आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मिट्टी खुदाई के दौरान मिली भगवान विष्णु की प्रतिमा, पूजा करने के लिए जुटे लोग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP




Last Updated : Mar 3, 2022, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details