सीवान : जिले के अमरौरी में एक भीषण सड़क हादसे में आधे दर्जन लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना है. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा वाकया बीएड कॉलेज के पास का है.
सीवान : खाई में गिरी बस, 6 की मौत, दर्जनों घायल - road accident
बस गोपालगंज से सीवान आ रही थी. तभी आगे का टायर फट गया जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
बताया गया है कि बस गोपालगंज से सीवान आ रही थी. तभी आगे का टायर फट गया जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. जिसमें 5 लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर ही हो गई. वहीं इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सिवान-गोपालगंज मेन रोड पर अमरौरी स्थित बीएड कॉलेज के पास हादसा हुआ.
हादसे के मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सिवान के सदर अस्पताल में भेजा गया है. जहां उनका इलाज जारी है. फिलहाल घटनास्थल पर सिवान के एसपी और एएसपी पहुंचे हैं.