सिवान: जिले के गोरेयाकोठी में मिलें कोरोना पॉजिटिव की पहली जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं, दूसरी ओर गांव में पुलिस लगातार गश्त कर रही है और लोगों को जागरूक कर रही है. गांव के दो चेकपोस्ट पर पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है. गांव में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. पूरे पंचायत में छह 6 जगहों से फल, हरी सब्जी और अन्य खाद्यान्न सामाग्री पहुंचाने का काम चल रहा है.
बसंतपुर में 4 प्रखंडों के लिए बनाए गए जांच केंद्र
बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल में चार प्रखंडों के लिए आइसोलेशन सेंटर और जांच केंद्र बनाया जा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन ने बताया कि बसंतपुर के अलावा लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी और भगवानपुर हाट प्रखंड में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. यहां अधिकारियों के अलावा चिकित्सकों की भी तैनाती की जा रही है. दूसरी तरफ मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय में क्वारेंटाइन सेंटर भी स्थापित किया गया है. यहां विभिन्न पंचायतों से चिह्नित लोगों को रखा जा रहा है.