बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित युवक की पहली जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव, 24 हजार 490 लोगों की हुई स्क्रीनिंग - स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह

डॉ. कुमार रविरंजन ने बताया कि बसंतपुर के अलावा लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी और भगवानपुर हाट प्रखंड में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी.

जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव
जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Apr 30, 2020, 5:55 PM IST

सिवान: जिले के गोरेयाकोठी में मिलें कोरोना पॉजिटिव की पहली जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. वहीं, दूसरी ओर गांव में पुलिस लगातार गश्त कर रही है और लोगों को जागरूक कर रही है. गांव के दो चेकपोस्ट पर पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है. गांव में स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन का कार्य चल रहा है. पूरे पंचायत में छह 6 जगहों से फल, हरी सब्जी और अन्य खाद्यान्न सामाग्री पहुंचाने का काम चल रहा है.

बसंतपुर में 4 प्रखंडों के लिए बनाए गए जांच केंद्र
बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित हाईस्कूल में चार प्रखंडों के लिए आइसोलेशन सेंटर और जांच केंद्र बनाया जा रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार रविरंजन ने बताया कि बसंतपुर के अलावा लकड़ी नबीगंज, गोरेयाकोठी और भगवानपुर हाट प्रखंड में अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. यहां अधिकारियों के अलावा चिकित्सकों की भी तैनाती की जा रही है. दूसरी तरफ मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय में क्वारेंटाइन सेंटर भी स्थापित किया गया है. यहां विभिन्न पंचायतों से चिह्नित लोगों को रखा जा रहा है.

गांव में स्क्रीनिंग

आइसोलेशन वार्ड में रखें गए 9 लोग
स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को विभिन्न राज्यों से आये 9 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया. उन्होंने कहा कि इन लोगों की आने की सूचना गुरुवार शाम को जिला मुख्यालय को दी जाएगी. इसके बाद जैसा आदेश मिलेगा जांच के लिए इन्हें सिवान भेजा जाएगा. इन लोगों की खाने-पीने की व्यवस्था सीओ मालती कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि राजेश प्रसाद कर रहे हैं.

हर घर किया जा रहा सेनिटाइज

24 हजार 490 लोगों की हुई स्क्रीनिंग
बसंतपुर प्रखंड के बसांव और मोलनापुर पंचायतों में 3960 घरों के 24490 लोगों की स्क्रीनिग की गयी है. स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि इन गांवों में हुए स्क्रीनिग में कोई संदिग्ध नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 19 टीम और 7 पर्यवेक्षक तैनात किए गए थे और इसकी मॉनीटरिग चिकित्सक रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details