बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान: अपराधियों ने महाराजगंज के एक दुकान पर चलायी अंधाधुंध गोलियां, इलाके में दहशत - Criminal

महारागंज में रंगादारी के उद्देश्य से बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिसके बाद इलाके में लोगों में दहशत में फैल गई. वहीं, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

दहशत का माहौल
दहशत का माहौल

By

Published : Mar 19, 2021, 5:16 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 5:44 AM IST

सीवान:जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बैंक चौक पर बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़े की दुकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.

कपड़ा की दुकान पर चली चार राउंड गोलिया
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने कपड़ा की दुकान पर पहुंच चार राउंड गोलियां चलाई और फिर आराम से फरार हो गए. गोली दुकान के सीलिंग में लगी, जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं गोलीबारी की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिरा बंद करने लगे.

पढ़ें:वाराणसी/पटना: स्पेशल ट्रेन से वापस आते समय युवक की अचानक बिगड़ी तबीयत, हुई मौत

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किया. इस मामले को लेकर बाजार के दुकानदारों में चर्चा है कि अपराधियों द्वारा कपड़ा व्यवसाई से रुपए की मांग की गई थी. उसके बाद अचानक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई. हालांकि इस मामले पर पुलिस अभी कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 5:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details