सीवान:जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बैंक चौक पर बेखौफ अपराधियों ने एक कपड़े की दुकान पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. वारदात के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.
कपड़ा की दुकान पर चली चार राउंड गोलिया
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की शाम बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने कपड़ा की दुकान पर पहुंच चार राउंड गोलियां चलाई और फिर आराम से फरार हो गए. गोली दुकान के सीलिंग में लगी, जिस कारण कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं गोलीबारी की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई. आसपास के दुकानदार अपनी दुकानों का शटर गिरा बंद करने लगे.